scriptविजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान | Patrika News
दौसा

विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

दौसाSep 12, 2018 / 10:45 am

Rajendra Jain

Respect of winning players

Respect of winning players

दौसा.

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांगल्यावास में 63 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय चरण में छात्र-छात्रा(हैण्डबाल) टीमों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच, ग्रामीणों एवं पीईईओ रलावता विनोद कुमार मीना ने खिलाडिय़ों व शारीरिक शिक्षक मक्खनलाल शर्मा का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रधानाध्यापक मुकेश गुर्जर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्रवर्ग व छात्रा वर्ग की टीम लगातार कईवर्षों से जिला स्तर पर विजेता रह कर अब तक विद्यालय के करीब 40 विद्यार्थी खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। इस अवसर पर सरपंच अनिता गुुर्जर, मुकेश डोई, एसएमसी अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, मूलचन्द गुर्जर, रामखिलाड़ी राजवास, हाकिमङ्क्षसह ठेकेदार, लालसिंह, किशनलाल बैरवा, जगदीश हवलदार, बाबूलाल गुर्जर, हरिसिंह, पूर्णसिंह, गंगासहाय वर्मा आदि मौजूदथे।
लालसोट. राहुवास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम द्वारा 19 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीतने पर विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रामावतार गुप्ता, शारिरीक शिक्षक बनवारीलाल सैनी आदि थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि खिलाड़ी कृष्णकुमार मीना, दिलराज मीना, ललित कुमार, ओमप्रकाश महावर एवं सुरेन्द्र कुमार मीना राज्य स्तर पर खेलेंगे।
इसी तरह रामगढ़ पचवारा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेें आयोजित समारोह में 19 वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता रहे राकेश मीना, डबल्स में विजेता रहे नमोनारायण मीना, सोहेल खान व जिले की क्रिकेट टीम में चयनित हुए दीपक सैनी का शारीरिक शिक्षक रामगिलास मीना व अन्य शिक्षकों ने सम्मान किया। (नि.प्र.)
दौसा. रफेल यूनिवर्सिटी नीमराना में आयोजित ओपन नेशनल प्रतियोगिता में जीरोता के शेरसिंह गुर्जर ने 12 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मैडल तथा रालावास के हीरालाल महावर ने 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल, भांकरी के तिलक सैन ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य तथा पीपलहेड़ा के दिनेशचंद मीना ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। दौसा की नेशनल लाइब्रेरी में विजयी खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इस दौरान बृजमोहन गुर्जर, कमलेश मीना, राहुल महावर, सरदार सिंह, बजरंग लाल गोस्वमी, मांगीलाल बैरवा, गुलशन सैनी, कमल सैन, रंगलाल मीना सहित कई युवा मौजूद थे।
पदयात्रा के लिए गांवों में सम्पर्क
दौसा. श्रीमीन भगवान मीणा सीमला मेहंदीपुरबालाजी के लिए जाने वाली 14 सितम्बर को जाने वाली 12 वीं पदयात्रा में अधिक से अधिक लोग जाने के लिए पदयात्रा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को करीब एक दर्जन गांवों में सम्पर्क किया है। पदयात्रा समिति के प्रवक्ता हरकेश महस्वा ने बताया कि पदयात्रा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने के लिए समिति अध्यक्ष बाबूलाल मीना, मुरारीलाल, फूलसिंह, सियाराम सत्तावन, मोहरसिंह, भीमसिंह घूमणा, गोपाल, हरेत डोलिका, फैलीराम प्रेमपुरा आदि ने दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क किया है।
Respect of winning players
Respect of winning players

Home / Dausa / विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो