scriptराजस्थान में यहां मरुधर एक्सप्रेस के लोको पायलट का किया जोरदार स्वागत, जानिए क्यों | Patrika News
दौसा

राजस्थान में यहां मरुधर एक्सप्रेस के लोको पायलट का किया जोरदार स्वागत, जानिए क्यों

20 अप्रेल को ही बांदीकुई के सिर पर सूबे में पहली बार ट्रेन चलने का ताज बंधा था।

दौसाApr 21, 2024 / 12:07 pm

Santosh Trivedi

बांदीकुई (दौसा)। राजस्थान में रेल मंडल के प्रदेश के 150 साल पूरे होने पर रेलकर्मियों व लोगों ने ब्रिटिशकालीन रेल युग को याद करते हुए रेल आगमन का जश्न धूमधाम से मनाया।

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सचिव हरिशचन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में मरुधर एक्सप्रेस के लोको पायलट कमलसिंह गुर्जर एवं अजय शर्मा को मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन के बांदीकुई जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 20 अप्रेल को ही बांदीकुई के सिर पर सूबे में पहली बार ट्रेन चलने का ताज बंधा था। उस समय भी लोग खुशी से झूम उठे थे।
इस पर शनिवार को रेलकर्मियों व शहरवासियों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को रेल नगरी के ट्रेन आगमन के 150 वर्ष पूरे होने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर विकास जांगिड़, स्टेशन अधीक्षक उमेश शर्मा, नर्सिंग अधिकारी सुशील शर्मा , ओम प्रकाश, सहा सचिव हरिओम पोसवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र शाहरा, सचिव रजत व्यास, आलोक गर्ग , स्टेशन अधीक्षक पंकज जाटव, एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष खेमराज मीना, सहायक लोको पायलट ओम प्रकाश, दिनेशचंद सैनी, कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद मीणा, करणसिंह पोसवाल, भोलाराम, मुकेश, गिरिजेश कसाना, महाराज माल, प्रदीप, हनी गोपालिया, विकास जैन, आदित्य शर्मा, बंटू सोनी, दिनेश चंद्र, विवेक सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Dausa / राजस्थान में यहां मरुधर एक्सप्रेस के लोको पायलट का किया जोरदार स्वागत, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो