scriptजैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन | Jain temple closing ceremony of Durga Pratishtha Festival | Patrika News
दौसा

जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

घटयात्रा निकाली

दौसाFeb 16, 2019 / 11:10 am

Rajendra Jain

Jain temple closing ceremony of Durga Pratishtha Festival

जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

दौसा. पाŸवनाथ जैन मंदिर शहर में सकल जैन समाज दौसा के तत्वाधान में दो दिन से चल रहे वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। जैन समाज दौसा के प्रवक्ता प्रतीक जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक पूजन से हुई। इसके बाद जयपुर से आए पंडित संजीव गोधा के प्रवचन हुए। घटयात्रा पाŸवनाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर माणक चौक, घासमंडी, बरकत स्टेच्यू होती हुई वापस मंदिर पहुंची। घटयात्रा में महिलाएं सिर पर मुकुट व केसरिया वस्त्रों में थी। महिलाओं द्वारा चांदी के कलशों में लाए शुद्ध जल से प्रतिष्ठाचार्य अभिनंदन शास्त्री के दिशा निर्देशन में नवनिर्मित वेदियों का शुद्धिकरण किया गया। जैन संगीतकार विवेक व सुनील द्वारा प्रस्तुत भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। पुरुषों ने जमकर भगवान पाŸवनाथ के जयकारे लगाए।तीन पुरानी व चार नई वेदियों में विधि विधान पूर्वक भगवान को छत्र, सिंहासन, भामण्डल व ध्वजा विराजमान किया गया। इसके बाद मंदिर के तीनों नव जीर्णोद्धार शिखरों पर अष्टधातु के कलश व ध्वजा का रोहण किया गया। इस अवसर पर कंचन देवी जैन के पुत्र दीक्षान्त जैन द्वारा मंदिर से लगती हुई लगभग 200 गज भूमि को पाŸवनाथ जैन मंदिर को दान दिया गया। जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, निश्चल जैन व पूर्वपालिकाध्यक्ष बाबूलाल जैन ने सम्मानित किया। इस दौरान सुधीर जैन, राजाबाबू जैन, प्रेमचंद जैन, दिनेश, रमेश, विमल, पदम, सुरेश, पारस, सुशील, विनय, अमित, संजय, मनीष, पंकज लुहाडिय़ा, अंकित आदि मौजूद थे।
कृष्ण-रुकमणि विवाह में किया कन्यादान
बांदीकुई. शहर के बसवा रोड पटेल नगर कॉलोनी में चल रही श्रीमद भागवत कथा में छठें दिन शुक्रवार को कृष्ण-रुकमणि विवाह आयोजित हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने पीले हाथ करके कन्यादान के रूप में बर्तन, वस्त्र एवं अन्य उपहार भेंट किए। इस दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कथावाचक पं.बन्नाराम शास्त्री ने कहा कि कन्या के दान से बढ़कर कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं है। ऐसे में जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कन्या के पीले हाथ जरूर करने चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में महिलाओं में लक्ष्मी का वास माना गया है। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचे। शाम को आरती एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संतराम यादव ने बताया कि शनिवार को सुदामा चरित्र एवं सुखदेव विदाई कार्यक्रम होगा। किशोरीलाल यादव, मोहनलाल, धन्नालाल, रामखिलाड़ी, महेश पटेल, दिनेश पटेल, मनोज जैमन, विजेन्द्र जैमन, मांगीलाल सुनील कुमार, विक्रम, मोहरपाल, भूरसिंह, राकेश, रब्बूराम, सुरेशचंद शर्मा, बबूल जैमन, सत्यनारायण तिवाड़ी आदि थे। (नि.सं.)
शोभायात्रा स्थगित
बांदीकुई . जांगिड़ ब्राह्मण समाज शाखा समाज की ओर विश्वकर्मा जयन्ती पर17 फरवरी को निकाली जाने वाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अध्यक्ष ब्रजमोहन कुचौरिया ने बताया कि वर्तमान में धारा 144 लागू होने के कारण शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। इसी कड़ी में 16 फरवरी को रात्रि जागरण एवं 17 फरवरी को सामूहिक प्रसादी वितरण कार्यक्रम होगा। (नि.सं.)

Home / Dausa / जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो