scriptविजेताओं को दिए पुरस्कार, प्रतियोगिता का समापन | Awards given to the winners, concluding the competition | Patrika News
दौसा

विजेताओं को दिए पुरस्कार, प्रतियोगिता का समापन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाSep 05, 2018 / 08:49 am

gaurav khandelwal

kabaddi

विजेताओं को दिए पुरस्कार, प्रतियोगिता का समापन

दौसा. 63 वीं जिला स्तरीय फुटबाल व हॉकी प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकीय उ’च माध्यमिक विद्यालय रेल्वे स्टेशन में सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य गोपाललाल अग्रवाल ने बताया कि फुटबाल (19 वर्ष) रामकरण जोशी राजकीय उ’च माध्यमिक विद्यालय विजेता एवं मदर टेरेसा उपविजेता रही। वहीं 17 वर्ष वर्ग में फ्रेम इंटनेशनल प्रथम एव सेंट मेरी स्कूल द्वितीय रही।
हॉकी में राजकीय उ’च माध्यमिक विद्यालय गांगलयावास प्रथम एव राजकीय उ’च माध्यमिक विद्यालय आभानेरी द्वितीय रही। सभी विजेता उपविजेता को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान पं. राधेश्याम, परमानन्द, दिनेश शर्मा ओमप्रकाश विजय,महेश गुप्ता सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

लालसोट. 63वीं जिला स्तरीय विद्यालयी छात्रा वर्ग 17 व 19 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन अशोक शर्मा राउमावि में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रमसा के एडीपीसी सुशील शर्मा, अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, विशिष्ट अतिथि लकड़ी चिराई व्यापार संघ अध्यक्ष भौरीलाल सैनी, प्रहलाद रडबा, बीईईओ रामकिशोर मीना, उपकोषाधिकारी हरकेश मीना रहे।
प्रधानाचार्य अंजना त्यागी ने बताया कि 27 स्कूलों की 382 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कबड्डी 17 वर्ष में पुरोहित का बास दौसा प्रथम, खटवा द्वितीय, दी बोहराज ग्लोबल महुवा तृतीय, 19 वर्ष में मानपुरिया प्रथम, सूरतपुरा द्वितीय, बालिका लालसोट तृतीय रही। वालीबॉल 19 वर्ष में बगड़ी प्रथम, बालिका बांदीकुई द्वितीय, लालपुरा तृतीय रही। 17 वर्ष में बालिका बगड़ी प्रथम, बालिका बांदीकुई द्वितीय, बालिका लालसोट तृतीय रही।
हैण्डबॉल 19 वर्ष में बालिका लालसोट प्रथम, खोहरा पाडा द्वितीय, 17 वर्ष में तालेड़ा जमात प्रथम एवं बालिका लालसोट ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जूड़ो प्रतियोगिता 19 वर्ष में लाड़ली का बास प्रथम, बालाहेड़ी द्वितीय, 17 वर्ष में बालाहेडी प्रथम व राजौली द्वितीय रही। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य कैलाशचन्द शर्मा, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, रामस्वरूप मीना, अशोक शर्मा राउमावि प्रधानाचार्य अशोक शर्मा सहित भाजपा नगर अध्यक्ष रवि हाड़ा सहित आदि मौजूद थे।(नि.सं.)
साफ्टबॉल में लवाण ने जीता खिताब


लवाण. कस्बे के राजकीय आदर्श उ”ा माध्यमिक विघालय के मैदान में चार दिन से चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। इसमें लवाण ने बनियाना को 11 / 0 से हरा कर जीत कि खिताब हांसिल किया। हैण्डबॉल 19 वर्ष में रलावता, हैण्डबॉल 17 वर्ष बनियाना, जिमनास्टिक 17 वर्ष में हेमल्यावाला और जिमनास्टिक 19 वर्ष में कुण्डल विजेता रही।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भावना सैनी और विशिष्ट अतिथि एडीसी रमसा के सुशील शर्मा ने विजेता टीमों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण -पत्र बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए, प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद खटीक, शारीरिक शिक्षक अमरेश जाखड़ ने भी विचार व्यक्त किए।

Home / Dausa / विजेताओं को दिए पुरस्कार, प्रतियोगिता का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो