scriptगौ अभयारण्य में पौधरोपण कर 10 सालों में जंगल की तरह विकसित करना: मंत्री | Planting in Gau Sanctuary as a forest in 10 years: Minister | Patrika News
दमोह

गौ अभयारण्य में पौधरोपण कर 10 सालों में जंगल की तरह विकसित करना: मंत्री

जरारूधाम में किया गया पौधरोपण

दमोहJul 21, 2019 / 12:31 am

Sanket Shrivastava

Planting in Gau Sanctuary as a forest in 10 years: Minister

Planting in Gau Sanctuary as a forest in 10 years: Minister

दमोह. केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने बटियागढ़ के जरारूधाम गौ अभ्यारण में पौधरोपण किया। जहां पर अनेक लोग मौजूद रहे। प्रहलाद ने पौधरोपण करते हुए कहा कि इसे हम आने वाले 10 सालों में एक समृद्ध जंगल की तरह विकसित करना चाहते हैं। इस दिशा में हमनें विगत वर्षो से कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। हमारी इच्छा है कि 10 वर्षो में वृक्षों की स्थिति ऐसी हो जाए कि गौ माता उसके नीचे बैठकर अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि शेड उनके लिए आराम देय नहीं है, उनके लिए स्वंत्रत स्थान हो, जहां मर्जी आए वहां भी बैठ सकंे और विचरण करें। गौशाला में पहुंचकर पटैल ने गायों को रोटियों खिलाईं। पटैल ने कहा तीन वर्ष पहले वृक्ष लगाए थे वह इतनी ऊचांईयां छू लेंगे किसी को विश्वास नहीं होगा। वृक्ष आपके सामने हैं। कोई दो वर्ष के कोई तीन वर्ष के हैं आज भी यहां पर हम सबने मिलकर पौध रोपण किया है। यह पौधरोपण केवल प्रचार के लिए नहीं है, आने वाले 5 वर्षो में सामने दिखेंगे भी, लोग भी महसूस करेंगे और लोग भी कहेंगे उस दिन हमें संतोष भी मिलेगा। हम सब संकल्प पूरा कर पाएं कि इस बारिश में दमोह जिले की किसी भी सड़क में गौवंश नहीं दिखेगा। आवारा घूमने वाले गौवंश को यहां तक पहुंचाने का प्रबंध प्रशासन और व्यापारी बंधु तथा सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता करें। हमारी कोशिश हो आवारा घूमने वाले गौवंश को जरारूधाम की सीमा तक पहुंचा दें। ऐसा करने से जिले के ऊपर बड़ा उपकार भी होगा। इस अवसर पर पटैल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल सहित महिलाओं ने पौधरोपण किया।

Home / Damoh / गौ अभयारण्य में पौधरोपण कर 10 सालों में जंगल की तरह विकसित करना: मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो