scriptइस योजना से मिलेगा हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ, सैकड़ों बीमारियों का होगा इलाज | Ayushman Bharat Health Scheme | Patrika News
दमोह

इस योजना से मिलेगा हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ, सैकड़ों बीमारियों का होगा इलाज

आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना देश और विदेश की सबसे बड़ी योजना बताया

दमोहSep 22, 2018 / 11:28 am

lamikant tiwari

Ayushman Bharat Health Scheme

Ayushman Bharat Health Scheme

दमोह. स्थानीय जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तमंत्री व सीएमएचओ सहित अन्य की मौजूदगी रही। इस अवसर पर मंत्री मलैया ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हम बहुत खुश हैं कि यह योजना आने के बाद 5 लाख तक का इलाज लोग करा सकेंगे। यह देश और विदेश की सबसे बड़ी योजना है। इस आशय के विचार वित्तमंत्री जयंत मलैया ने जिला अस्पताल में आयोजित ओजस्विनी संस्थान की चेयर पर्सन डॉ. सुधा मलैया के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान, फल वितरण समारोह में व्यक्त किए। इस दौरान सीएमएच ओ डॉ. आरके बजाज की विशेष उपस्थिति के दौरान उन्होंने आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी विस्तृत जानकारी दी।
मलैया ने सम्बोधित कर कहा उन्होंने देखा है कि 14 वर्षो में कैस-कैसे लोग आते हैं। बड़ी-छोटी बीमारियों को लेकर किसी भी बीमारी के लिए कुछ सीमाएं होती हैं। राज्य शासन ने राज्य बीमारी सहायता और अन्य योजनाएं चलाईं तो अब आसानी हो गई। उन्होंने कहा कि अब तक अनेक लोगों को इलाज कराया है।
होगा हर बीमारी का इलाज-
मलैया ने कहा आयुष्मान योजना आने के बाद सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि 23 सितम्बर को 12-30 बजे यहां जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री देश की राजधानी से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। मलैया ने कहा कि अस्पताल शहर का विकास और स्वच्छता सरकार अकेली नहीं कर सकती। जब तक आमजन का सहयोग न हो। उन्होंने चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर्स और स्टॉफ की सराहना कर कहा आज नागरिक यदि ठान ले तो जिला अस्पताल को और अच्छा बड़ी बात नहीं है।
जताया आभार –
इस दौरान ओजस्विनी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। अभी तक लगातार रक्तदातान करने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया गया। मंत्री ने मरीजों के पास जाकर फल वितरित किए। साथ ही मरीजों से उनका हाल जाना। इस इअवसर पर जिला अस्पताल के लिए उपकरण दान दाताओं को उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वित्तमंत्री मलैया का भी शॉल श्रीफल से सीएमएचओ व सिविल सर्जन सहित अन्य ने सम्मान किया गया।
माना आभार –
डॉ. दिवाकर पटैल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और जिला अस्पताल में उपलब्ध कराए गए आधुनिक उपकरणों के लिए आभार माना।
इनकी रही उपस्थिति –
समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष डॉ. वीणा यदु, सिविल सर्जन ममता तिमोरी, डॉ. पीसी स्वर्णकार, अस्पताल स्टॉफ सहित अन्य की मौजूदगी रही।

Home / Damoh / इस योजना से मिलेगा हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ, सैकड़ों बीमारियों का होगा इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो