scriptराशिद खान, अफगान कप्तान और PAK गेंदबाज हसन अली से खफा ICC, लगा भारी जुर्माना | ICC punish Rashid Khan, Hasan Ali Asghar Afghan for their behaviour | Patrika News
क्रिकेट

राशिद खान, अफगान कप्तान और PAK गेंदबाज हसन अली से खफा ICC, लगा भारी जुर्माना

एशिया कप के दूसरे सुपर फोर मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हुआ। इस मैच में दोनों ओर से कुछ खिलाड़ियों ने गलत बर्ताव किया। जिसके लिए ICC ने उनपर जुर्माना लगाया है।

नई दिल्लीSep 22, 2018 / 05:52 pm

Prabhanshu Ranjan

rashid khan

राशिद खान, अपगान कप्तान और PAK गेंदबाज हसन अली से खफा ICC, लगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली। एशिया कप के दूसरे सुपर फोर मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शोएब मलिक की बेहतरीन पारी के दम पर तीन विकेट के जीत हासिल की। लेकिन इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने कुछ ऐसा व्यवहार किया, जिसके कारण आईसीसी ने उनपर जुर्माना लगा दिया है।

मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना-
इन तीनों ने मैच में गलत व्यवहार का परिचय दिया। जिसके कारण आईसीसी से उनके खाते में नकारात्मक अंक जोड़े हैं। साथ ही मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें शुक्रवार को आमने-सामने थीं, जहां रोचक मुकाबले में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की।

खेल भावना को किया आहत-
इसी मैच के दौरान इन खिलाड़ियों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और एक-एक नकारात्मक अंक जोड़ा गया है। इससे अफगानिस्तान के कप्तान असगर के नकारात्मक अंकों की संख्या दो हो गई है। उनके हिस्से फरवरी-2017 में भी एक नकारात्मक अंक आया था। हसन और असगर को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का दोषी पाया गया है। जिसमें, “खेल भावना को आहत करना” शामिल है।

राशिद खान ने भी की गलती-
वहीं राशिद को अनुच्छेद 2.1.7 का दोषी पाया गया है जिसमें “गलत भाषा, संकेत जो विपक्षी बल्लेबाज को उकसाने के लिए उपयोग किए जाते हैं” शामिल है। हसन ने मैच के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमातुल्लाह शाहिदी की तरफ गेंद थ्रो की थी। इसके चार ओवर बाद असगर ने हसन को कंधा मारा था। वहीं राशिद ने पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में आसिफ अली को पवेलियन भेजा था और अपनी उंगली से उन्हें बाहर जाना का इशारा किया था।

रेफरी के सामने कबूली अपनी गलती-
मैच के बाद तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली और इसी कारण किसी भी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। तीनों ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया। बता दें कि टूर्नामेंट में अब पाकिस्तान का सामना रविवार को भारत से जबकि बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होना है।

Home / Sports / Cricket News / राशिद खान, अफगान कप्तान और PAK गेंदबाज हसन अली से खफा ICC, लगा भारी जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो