scriptविराट कोहली की कप्तानी को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा अपनी जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ाएं | kohli should understand his responsibilities as a captain says Ganguly | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली की कप्तानी को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा अपनी जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ाएं

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्तमान में टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली को कप्तान के तौर पर और अधिक जिम्मेदारी लेने की सलाह दी है।

नई दिल्लीAug 06, 2018 / 03:50 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत को इंग्लैंड ने 31 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एड़ी से छोटी तक का जोर लगा दिया फिर भी वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्तमान में टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली को कप्तान के तौर पर और अधिक जिम्मेदारी लेने की सलाह दी है।

कप्तान को अपने खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए
जी हां! वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार दादा ने कहा, “अगर आप कप्तान हैं, तो टीम की हार के लिए आपकी आलोचना होगी और जीत के लिए आपकी ही प्रशंसा की जाएगी। कोहली को टीम से निकालने से पहले अपने बल्लेबाजों को उचित मौका देना चाहिए।” उन्होंने कहा, “कप्तान को अपने खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए। यह उसकी टीम है और केवल वहीं उनकी मानसिकता को बदल सकता है। कप्तान को अपने खिलाड़ियों के साथ बैठना होगा और उन्हें बताना होगा कि वह कर सकते हैं, ताकि वे खुद को साबित करके दिखाएं।”

मैदान पर बिना किसी दर के खेलें
गांगुली ने कहा कि कोहली को अपने खिलाड़ियों को समय देना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि वे मैदान पर बिना किसी डर के खेलें। यह सच है कि अंतिम एकादश में लगातार बदलाव से खिलाड़ियों को यह डर महसूस होता है कि इतने वर्षो के बाद भी वे टीम प्रबंधन का विश्वास हासिल नहीं कर पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को कोहली की ओर से खेली गई शतकीय पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। कोहली की एक और संघर्षपूर्ण पारी आखिरकार व्यर्थ चली गई। वह दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी हार गए। इंग्लैंड ने एक छोर से लगातार विकेट लेकर कोहली की जुझारू पारी को जाया कर दिया और भारत को 31 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

Home / Sports / Cricket News / विराट कोहली की कप्तानी को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा अपनी जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो