scriptDC vs GT: गुजरात और दिल्ली का महासंग्राम आज, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11 | dc vs gt ipl 2024 40th match probable playing 11 rishabh pant shubman gill | Patrika News
क्रिकेट

DC vs GT: गुजरात और दिल्ली का महासंग्राम आज, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

DC vs GT Playing 11: आज दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में गुजरात टाइटंस की टीम चुनौती देने उतरेगी। दिल्‍ली से पिछला मैच हारने वाली जीटी आज प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। आइये इस मैच से पहले बताते है कि दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

नई दिल्लीApr 24, 2024 / 12:27 pm

lokesh verma

DC vs GT Probable Playing 11: आईपीएल 2024 के 40वें मैच में आज बुधवार 24 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा। इस सीजन में दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने गुजरात टाइटंस को लो स्‍कोरिंग मैच में 6 विकेट से शिकस्‍त दी थी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी आज उसी हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में फैंस को आज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। जीटी आज प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। आइये इस मैच से पहले बताते है कि दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

सनराइजर्स के खिलाफ खली थी इशांत शर्मा की कमी 

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो मिशेल मार्श की अनुपलब्धता के अलावा पिछले मैच में इशांत शर्मा की भी कमी खली थी, क्योंकि मैच से ठीक पहले उन्हें पीठ में ऐंठन का सामना करना पड़ा था। आज भी ईशांत के खेलने पर संशय बरकरार है। मैच से पहले उनको टीम में शामिल करने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

DC vs GT: दिल्ली की पिच पर आज फिर बरसेंगे रन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11 

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- अभिषेक पोरेल)

सभी खिलाड़ी एकदम फिट

गुजरात टाइटंस की बात करें तो उसके सभी खिलाड़ी एकदम फिट हैं। हालांकि शुभमन गिल इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं। वहीं, दिल्‍ली के ट्रिस्टन स्टब्स गुजरात के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने इस सीज़न में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 174.19 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं। ऐसे में जीटी उनके खिलाफ अपने स्पिन विकल्पों का अधिक इस्‍तेमाल कर सकता है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- संदीप वारियर)

Home / Sports / Cricket News / DC vs GT: गुजरात और दिल्ली का महासंग्राम आज, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो