scriptवार्न, तेंदुलकर और लारा से पहले ‘सर’ की उपाधि से सम्मानित हुए एलिस्टर कुक | Cricketer Alastair Cook knighted in the Queen's New Year Honours list | Patrika News
क्रिकेट

वार्न, तेंदुलकर और लारा से पहले ‘सर’ की उपाधि से सम्मानित हुए एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास लिया था।

Dec 29, 2018 / 05:01 pm

Akashdeep Singh

alastair cook

वार्न, तेंदुलकर और लारा से पहले ‘सर’ की उपाधि से सम्मानित हुए एलिस्टर कुक

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को उनके क्रिकेट के क्षेत्र में योगदान के लिए नए साल के उपलक्ष्य में नाईटहुड की उपाधि से नवाजा गया है। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक ने इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास लिया था। आपको बता दें कि विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शामिल सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न और ब्रायन लारा इस उपाधि से अभी भी वंचित हैं।


इयान बॉथम के बाद उपाधि पाने वाले पहले क्रिकेटर-
सर इयान बॉथम के बाद नाईटहुड की उपाधि पाने वाले कुक पहले क्रिकेटर हैं। हलाकि बॉथम को सर की उपाधि उनके क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि चैरिटी में योगदान के लिए मिली थी। बॉथम को यह उपाधि 2007 में मिली थी।

https://twitter.com/ICC/status/1078938675914948608?ref_src=twsrc%5Etfw

कुक के करियर पर एक नजर-
भारत के खिलाफ अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच में कुक ने 147 रनों की पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए भी शतक जड़ा था। उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 33 शतकों की बदौलत 12,472 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए कुक ने 4 एशेज सीरीज जीती, वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले व इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी रहे।

Home / Sports / Cricket News / वार्न, तेंदुलकर और लारा से पहले ‘सर’ की उपाधि से सम्मानित हुए एलिस्टर कुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो