scriptपोषाहार वितरण कार्य ठेके पर देने का विरोध | Protest against giving nutrition distribution work on contract | Patrika News
चुरू

पोषाहार वितरण कार्य ठेके पर देने का विरोध

अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका यूनियन सीटू की बैठक सोमवार को किसान मजदूर भवन में हुई।

चुरूApr 23, 2019 / 01:58 pm

Madhusudan Sharma

churu news

पोषाहार वितरण कार्य ठेके पर देने का विरोध

तारानगर. अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका यूनियन सीटू की बैठक सोमवार को किसान मजदूर भवन में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषाहार का कार्य ठेके पर देने का विरोध करते हुए उसे वापस स्वयं सहायता समूहों से ही करवाने की सरकार से मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने चुनाव के समय करवाए जाने वाले अतिरिक्त कार्य का भुगतान देने एवं बकाया मानदेय देने की भी मांग की गई। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का निराकरण नही किया गया इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर मांगों का निराकरण करने की मांग की है। संगठन की कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ में अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये इनकी जायज मांग है। जिस पर शीघ्र ही विचार कर इसका निस्तारण किया जाना चाहिए ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यूनियन की सुशीला कंवर, सुनिता, वनलता, कमला कासनिया, राधा दर्जी, कौशल्या देवी, चन्द्रकला, अलकापुरी आदि कई कार्यकर्ता व सहायिका ज्ञापन देने वालों में शामिल थी।

Home / Churu / पोषाहार वितरण कार्य ठेके पर देने का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो