scriptपुलिस जाप्ते की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक सिपाही की वर्दी फाड़ी | throw chilli powder on police tear the constable unifom | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पुलिस जाप्ते की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक सिपाही की वर्दी फाड़ी

चित्तौडग़ढ़ जिले के कनेरा थानान्तर्गत रूपाजी की ढाणी (गुंदारेल) गांव में सहायक उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने व एक सिपाही की वर्दी फाडऩे की घटना के बाद वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। यह मामला पिछले माह जमीन विवाद को लेकर बंजारा समाज की जातीय पंचायत के दौरान सीने पर पत्थर मारकर पंच की हत्या करने के मामले से जुड़ा हुआ है।

चित्तौड़गढ़Jul 22, 2019 / 10:35 pm

jitender saran

-कनेरा क्षेत्र के गुंदारेल गांव में पुलिस बल तैनात
-हत्या के आरोपी के परिजनों की गुहार पर थाने से गया था जाप्ता
-रूपाजी की ढाणी (गुंदारेल) गांव में २५ जून को हुई हत्या से जुड़ा है मामला
चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ जिले के कनेरा थानान्तर्गत रूपाजी की ढाणी (गुंदारेल) गांव में सहायक उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने व एक सिपाही की वर्दी फाडऩे की घटना के बाद वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। यह मामला पिछले माह जमीन विवाद को लेकर बंजारा समाज की जातीय पंचायत के दौरान सीने पर पत्थर मारकर पंच की हत्या करने के मामले से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कनेरा घाटा की की ग्राम पंचायत रूपाजी की ढाणी निवासी गोरू पुत्र मांगू बंजारा व भरत पुत्र गोरीलाल बंजारा के बीच चरागाह भूमि पर कब्जा करने के लिए पत्थर डालने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर निम्बोदा की ढाणी व रूपाजी की ढाणी से बंजारा समाज के लोग और पंच दोनों पक्षों से समझाइश करने के लिए २५ जून को निम्बोदा की ढाणी पहुंचे। वहां दोनों पक्षों से समझाइश का दौर चल रहा था। इसी दौरान आवेश में आए भरत बंजारा ने अपने हाथ में पत्थर उठाकर समझाइश कर रहे समाज के पंच निम्बोदा की ढाणी निवासी बीका (७०) पुत्र पृथ्वी बंजारा के सीने पर मार कर उसकी हत्या कर दी थी। दो दिन पहले ही पुलिस ने मुख्य आरोपी रूपाजी की ढाणी निवासी भारतसिंह पुत्र गोरीलाल बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।
फिर क्या हुआ
बीका की हत्या के बाद आरोपी भरत बंजारा परिवार सहित फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार के लोग भी रूपाजी की ढाणी अपने मकानों पर आ गए। सोमवार को आरोपी के परिजनों ने निम्बाहेड़ा पहुंचकर पुलिस उप अधीक्षक जगमालसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मृतक बीका के परिवार के लोग उन्हें गांव में नहीं रहने दे रहे हैं और उनके घरों में तोडफ़ोड़ कर रहे है। पुलिस उप अधीक्षक के निर्देश पर कनेरा थाने से सहायक उप निरीक्षक नारायणलाल के नेतृत्व में सिपाही टिकमाराम, दिनेश, लोकेश व बगदीराम उत्पात मचा रहे मृतक बीका के परिजनों से समझाइश करने रूपाजी की ढाणी (गुदारेल) पहुंचे। पुलिस जाप्ते को आया देक बीका के परिवार के लोगों ने जाप्ते के साथ हाथापाई शुरू कर दी और परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया। इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस जाप्ते की आंखों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया और सिपाही टिकमाराम की वर्दी फाड़ दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस जाप्ता थाने लौट आया और पुलिस उप अधीक्षक मीणा को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक मीणा सहित निम्बाहेड़ा कोतवाली प्रभारी हिमांशुसिंह व आसपास के थानों से पुलिस जाप्ता गुंदारेल पहुंचा। वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Home / Chittorgarh / पुलिस जाप्ते की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक सिपाही की वर्दी फाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो