script50 लाख की फिरौती न मिलने पर कारोबारी के बेटे की हत्या, 3 किडनैपर्स गिरफ्तार | boy murdered by kidnappers , demanding 50 lakhs | Patrika News
चित्रकूट

50 लाख की फिरौती न मिलने पर कारोबारी के बेटे की हत्या, 3 किडनैपर्स गिरफ्तार

पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ शुरू की। इन्होंने पहले तो लड़के के बारे में जानकारी होने से मना किया। लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो टूट गए। किडनैपिंग और हत्या की कबूली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देवांगना से सटे पहाड़ के पास सुधांशु को शव बरामद किया।

चित्रकूटFeb 13, 2024 / 11:26 am

anoop shukla

50 लाख की फिरौती न मिलने पर कारोबारी के बेटे की हत्या, 3 किडनैपर्स गिरफ्तार

50 लाख की फिरौती न मिलने पर कारोबारी के बेटे की हत्या, 3 किडनैपर्स गिरफ्तार

चित्रकूट में कारोबारी के बेटे की किडनैप करके हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात पहाड़ी पर उसका शव मिला है। किडनैपर्स ने पिता को फोन करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पिता ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पुलिस बेटे सुधांशु तक पहुंचती, इससे पहले ही किडनैपर्स ने हत्या कर दी।पुलिस ने 3 किडनैपर्स को पकड़ लिया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया है। 10 फरवरी यानी शनिवार को अपहरण हुआ था। वारदात की सूचना पर एडीजी प्रयागराज जोन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पान-मसाला कारोबारी हैं पिता, किडनैपर्स की मांग को पहले समझे मजाक

रैपुरा थाना स्थित कस्बा की कालोनी में रहने वाले राजधर कोरी पान-मसाला कारोबारी हैं। उनका 16 साल का बेटा सुधांशु गांव के ही स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। सुधांशु शनिवार दोपहर घर से अचानक गायब हो गया। पहले भी वह एक दो दिन इधर-उधर जा चुका था।
ऐसे में परिवार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस सूचना भी नहीं दी।राजधर कानपुर से पान मसाला लाकर सप्लाई करते थे। वह काम के सिलसिले में कानपुर चले गए। पिता ने बताया कि सोमवार को उनके पास फोन आया। उधर से कहा गया कि उनका बेटा सुधांशु का उन्होंने किडनैप किया है।
बेटा उनके पास है। किडनैपर्स ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।पिता राजधर ने बताया कि किडनैपर्स ने उनको पहले विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि, सुधांशु एक-दो बार पहले भी बिना बताए घर से दोस्तों के साथ जा चुका था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि कोई मजाक कर रहा है। उन्होंने फोन पर ज्यादा रिस्पांस नहीं किया।
किडनैपर्स ने बेटे से कराई बात

पिता ने बताया कि जब शुरू में उन्होंने किडनैपर्स की बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया तो उन्होंने बेटे से सुधांशु से फोन पर बात कराई। बेटे की आवाज सुनकर वह चौंक गए। वह बेटे से कुछ बात कर पाते उससे पहले ही किडनैपर्स ने फोन ले लिया और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
किडनैपर्स ने धमकी दी कि शाम तक कर्वी के बेडी पुलिया पहुंचो नहीं तो लड़के को मार देंगे। राजधर ने बताया कि किडनैपर्स ने कहा कि पैसा सिर्फ कैश में चाहिए। बेटे के अपहरण का पता चलते ही राजधर घबरा गए। उन्होंने तुरंत पत्नी मंजू को फोन किया। पत्नी ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी।
सर्विलॉस से किडनैपर्स तक पहुंची पुलिस

पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने किडनैपिंग की FIR दर्ज की। आनन-फानन जिस नंबर से कॉल आई थी उसको सर्विलांस पर लगाया। आसपास जांच की। इस आधार पर पुलिस ने गांव के एक युवक आलोक पटेल को उठाया। इसके बाद बगल के गांव में रहने वाले प्रिंस पटेल और विनय पटेल को भी पकड़ा।
पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ शुरू की। इन्होंने पहले तो लड़के के बारे में जानकारी होने से मना किया। लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो टूट गए। किडनैपिंग और हत्या की कबूली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देवांगना से सटे पहाड़ के पास सुधांशु को शव बरामद किया।
चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुधांशु की पत्थर से कूचकर हत्या की गई। उसका शव खून से लथपथ था। एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में फिरौती के लिए किडनैपिंग और हत्या की बात सामने आ रही है। बाकी जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो