scriptरोजगार मेले में मिल रही नौकरी, रहें अलर्ट | Jobs, Stay Alert in Employment Fair | Patrika News
छिंदवाड़ा

रोजगार मेले में मिल रही नौकरी, रहें अलर्ट

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

छिंदवाड़ाFeb 14, 2019 / 06:37 pm

arun garhewal

jobs

jobs

छिंदवाड़ा. परासिया. शासकीय पेंचवैली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें विधायक सोहन बाल्मीक ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर रोजगार मेलों के आयोजन छात्रों में रोजगार प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा जरिया होते है।
न्यूटन नगरपरिषद अध्यक्ष हेमंत राय ने डिग्रियों के साथ रोजगार की व्यवस्था करना समाज हित में किये जाने वाला पुण्य बताया जिससे पीढिय़ों में परिवर्तन आता है। उन्होंने छात्रा/छात्राओं के लिए थ्री सीटर सीमेंट की कुर्सियां प्रदान की। प्राचार्य पम्मी चावला ने छात्र समुदाय को प्रेरित करते हुये कहा कि महाविद्यालय के कॅरियर मार्गदर्शन विभाग द्वारा छात्रहित में उठाये जा रहे मार्गदर्शी प्रयास परासिया क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित हो रहे है। रोजगार मेला संयोजक डॉ डीआर उइके ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की रोजगार प्रदाय करने वाली लगभग 15 कंपनियों में विद्यार्थियों ने लगभग 1100 पंजीयन कराया एवं 80 छात्रों को नियुक्ति संबंधी ऑफर प्रदान किए गए। द्वितीय चरण में 170 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। चांद कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अमर सिंह एवं शासकीय पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. पी सनेसर ने छात्रों को अपनी अंर्तनिहित शक्तियों के विकास से रोजगार योग्य बनाने पर जोर दिया। विभिन्न कंपनियों एवं संस्थानों ने लगभग 20 स्टॉल लगाए। इस अवसर पर आशीष सिकन्दपुरे, वीर बहादुर सिंह, इरशाद बेग, प्रो आईके साहू , प्रो. अनिल सांगोड़े डॉ. नयनबाला दास, डॉ. निलेश मेश्राम आदि प्रमुख रूप उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / रोजगार मेले में मिल रही नौकरी, रहें अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो