scriptHigher Education: इस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को खेल टीम में शामिल करने से किया इंकार | Higher Eduction: University refuses to include students in sports team | Patrika News
छिंदवाड़ा

Higher Education: इस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को खेल टीम में शामिल करने से किया इंकार

खेल गतिविधि में शामिल करने से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने इंकार कर दिया है।

छिंदवाड़ाOct 17, 2019 / 12:06 pm

ashish mishra

Higher Education: इस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को खेल टीम में शामिल करने से किया इंकार

Higher Education: इस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को खेल टीम में शामिल करने से किया इंकार

छिंदवाड़ा. जिले के कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को खेल गतिविधि में शामिल करने से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में संबद्धता की प्रक्रिया चल रही है। संबद्धता के पश्चात चारों जिलों के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का नामांकन छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय से होगा। हालांकि इस प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय लगेगा। वहीं दूसरी तरफ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में युवा उत्सव एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरु हो चुका है। ऐसे में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा जिले के कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को खेल गतिविधि में शामिल न करने पर खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने से वंचित रह जाएंगे।
कुलपति ने दिया था आश्वासन
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति ने बीते दिनों यह आश्वस्थ किया था कि अगर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को खेल एवं युवा उत्सव में मौका नहीं दिया तो फिर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय देगी। हालांकि नवप्रवेशित विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की प्रक्रिया पूरी होगी तब तक अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिताएं संपन्न हो जाएंगी। ऐसे में वह विश्वविद्यालय स्तर पर तो प्रतिभा दिखा पाएंगे, लेकिन अंतर विश्वविद्यालयीन स्तर पर नहीं।
युवा उत्सव की स्थिति स्पष्ट नहीं
जिले के कॉलेजों में जिलास्तरीय युवा उत्सव संपन्न हो चुका है। अब चयनित विद्यार्थियों को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभा दिखानी है। जिला युवा उत्सव टीम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का भी चयन प्रतिभा के आधार पर किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में जिले से चयनित नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने के बाद विश्वविद्यालय टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं। इस संबंध में जिले की युवा उत्सव नोडल अधिकारी अजरा एजाज का कहना है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से कोई निर्देश नहीं आए हैं।
वॉलीबॉल स्पर्धा में नहीं हुआ चयन
गल्र्स कॉलेज के खेल अधिकारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि जबलपुर विश्वविद्यालय ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का चयन करने से मना कर दिया है। ऐसे में उन्हें विश्वविद्यालय टीम में जगह नहीं मिल पाई।

Home / Chhindwara / Higher Education: इस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को खेल टीम में शामिल करने से किया इंकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो