scriptAgriculture: कृषि उपकरणों के लिए शासन किया बदलाव, फायदे के लिए किसानों को अपनाना होगा यह तरीका | Agriculture: Governance change for agricultural equipment | Patrika News
छिंदवाड़ा

Agriculture: कृषि उपकरणों के लिए शासन किया बदलाव, फायदे के लिए किसानों को अपनाना होगा यह तरीका

Agriculture: कृषि उपकरणों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन

छिंदवाड़ाOct 18, 2019 / 11:28 am

prabha shankar

punjab-agriculture-.jpg

Agriculture: Governance change for agricultural equipment

छिंदवाड़ा/ राज्य शासन की नई प्रक्रिया डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत कृषि और सिंचाई उपकरणों को खरीदने के लिए किसानों को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 21 से 30 अक्टूबर तक किसान इसके लिए पंजीयन करा सकते हैं। इ-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर तय तिथि तक पंजीकृत आवेदनों में से 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किसानों का लक्ष्य के अनुसार चयन किया जाएगा। लॉटरी द्वारा चयनित प्राथमिकता सूची के अनुसार चयनित किसानों को अनुदान दिया जाएगा। कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि राज्य शासन द्वारा इ-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत जिस तिथि को पोर्टल पर लक्ष्य दिए जाएंगे उस तारीख से दस दिन के भीतर कोई भी किसान अपना आवेदन दे सकता है। दस दिन के बाद कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से सूची तैयार करके पोर्टल पर दर्शाई जाएगी। सूची में लक्ष्यों की संख्या के बराबर हितग्राहियों का चयन किया जाएगा तथा उतनी ही संख्या में आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा जाएगा। व्यवस्था तत्काल लागू हो गई है तथा भविष्य में पोर्टल के माध्यम से इस व्यवस्था से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Home / Chhindwara / Agriculture: कृषि उपकरणों के लिए शासन किया बदलाव, फायदे के लिए किसानों को अपनाना होगा यह तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो