scriptयुवक कांग्रेस और राष्ट्रीय चेतना विकास मंच ने श्रमदान कर साफ किया तालाब | Youth Congress and National Consciousness Development Forum performed | Patrika News
छतरपुर

युवक कांग्रेस और राष्ट्रीय चेतना विकास मंच ने श्रमदान कर साफ किया तालाब

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान का २१ वां दिन :- आज एक साथ कई संगठन करेंगे बड़ा सामूहिक श्रमदान, तालाब का एक बड़ा हिस्सा हुआ साफ

छतरपुरJun 15, 2019 / 05:42 pm

Neeraj soni

 Youth Congress and National Consciousness Development Forum performed the Turban by paying tribute

Chhatarpur

छतरपुर। सांतरी तलैया को पवित्र गायत्री सरोवर बनाने के लिए पत्रिका समूह द्वारा श्रीरामानंद सेवा समिति, गायत्री परिवार और नगरपालिका के सहयोग से चलाए जा जा रहे श्रमदान अभियान के 2१ वे दिन शनिवार को श्रमदान का बड़ा कार्यक्रम हुआ।
जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा एवं राष्ट्रीय चेतना विकास मंच के संयोजक डीडी तिवारी, लाइंस क्लब के महेंद्र अग्रवाल सहित पूरी टीम एवं शहर के समाजसेवियों ने स्वेच्छा से सुबह 6 से 8 बजे श्रमदान किया। युवक कांगे्रस के कार्यकर्ताओं ने जहां तालाब के घाट पर जलकुंभी को साफ करने के लिए मोर्चा संभाला, वहीं दूसरी ओर तालाब के किनारे पड़ी गंदगी को साफ करने के लिए राष्ट्रीय चेतना एवं विकास मंच के सिपाहियों ने श्रमदान कर यहां से एक ट्राली कचरा निकाला। इसके अलावा समाजसेवियों ने भी तालाब पर पहुंचकर दो घंटे तक स्वप्रेरणा से श्रमदान किया। रविवार को एक बार फिर सांतरी तलैया पर श्रमदान का बड़ा कार्यक्रम होगा।
आज यह संगठन करेंगे श्रमदान :
श्रीरामानंद सेवा समिति के गिरजा पाटकार ने बताया कि रविवार को एक बार फिर बड़ा श्रमदान का कार्यक्रम होगा। इन दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, श्रीरामानंद सेवा समिति और गायत्री परिवार के द्वारा सामूहिक श्रमदान किया जाएगा। इसके साथ ही गायत्री मंदिर क्षेत्र के लोग भी श्रमदान करने पहुंचेंगे। इसी दिन मप्र पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जिला अध्यक्ष बृजेंद्र चतुर्वेदी की अगुवाई में श्रमदान करेंगे।
२१ वे दिन यह बने भागीरथ :
अमृतं जलम अभियान के तहत २१ वे दिन शनिवार को श्रमदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग भागीरथ बनकर श्रमदान करने पहुंचे। श्रमदान में जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा, रवि वर्मा, मनोज बंसल, आनंद दुबे, राजेंद्र वर्मा, कमलेश राय, लाइंस क्लब के महेंद्र अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिवेदी, प्रमोद कुमार अग्रवाल, सुशील असाटी, पंकज अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राष्ट्रीय चेतना विकास मंच से डीडी तिवारी, बालमुकुंद पौराणिक, रामभरोसे चौरसिया, बाला प्रसाद चौरसिया, प्रथम गुप्ता, नरेंद्र चतुर्वेदी, भीमसेन ताम्रकार, मुन्नीलाल तिवारी, बाला प्रसाद चौरसिया, महाप्रसाद यादव, हुकुम सिंह गिरधारी एवं रामानंद सेवा समिति की टीम सहित दर्जनों की संख्या में समाजसेवी शामिल रहे।

Home / Chhatarpur / युवक कांग्रेस और राष्ट्रीय चेतना विकास मंच ने श्रमदान कर साफ किया तालाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो