scriptउधेड़ दी चमड़ी, होटल के कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा, चोरी का लगाया आरोप | Vandalized skin, locked in a hotel room, beaten with belt, charged wit | Patrika News
छतरपुर

उधेड़ दी चमड़ी, होटल के कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा, चोरी का लगाया आरोप

अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने पर सेन समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

छतरपुरJul 12, 2019 / 01:30 am

हामिद खान

Vandalized skin, locked in a hotel room, beaten with belt, charged with theft

Vandalized skin, locked in a hotel room, beaten with belt, charged with theft

 

छतरपुर. चोरी के आरोप थाना ओरछा अन्तर्गत ग्राम सौंरा निवासी हन्नू सेन पिता मिजाजी सेन एवं दो नाबालिगों को विगत दिवस अगवा कर रीजेन्सी होटल के कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। जिसमें बजरिया निवासी शैलेन्द्र अग्रवाल एवं उनके रिश्तेदारों ने शादी समारोह के दौरान सामान की चोरी हो गई थी। जिसके आरोप में इन तीनों को बेरहमी से लात-घूसों एवं बेल्ट से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीडि़तों के शरीर पर गंभीर निशान है। पीडि़तों की शिकायत पर सिटी कोतवाली में करने के बाद मात्र मेडिकल कराकर खानापूर्ति कर दी गई और अपराधी रसूख के दम पर खुलेआम घूम रहे हैं। अपराधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला सेन समाज एवं युवा सेन संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
युवा सेन संगठन के मीडिया प्रभारी मोहित सेन ने बताया कि होटल में 7 जुलाई को बजरिया निवासी शैलेन्द्र अग्रवाल के पुत्र की शादी थी जिसमें काम के लिए सौंरा निवासी हन्नू सहित दो नाबालिगों को बुलाया था। सभी लोग शादी में शामिल हुए और अपने घर वापस सौंरा आ गए। इसके पूर्व रात्रि में कन्या पक्ष के रिश्तेदार के रुपए चोरी हो गए थे। जिसका आरोप शैलेन्द्र अग्रवाल एवं उनके रिश्तेदारों ने सुबह 8 बजे उन्हें अगवा कर होटल रीजेन्सी के कमरा नंबर 101 में बंद कर बेरहमी से लात-घूसों और बेल्टों से पीटा। जब सौंरा से सेन परिवार के अन्य सदस्य होटल पहुंचे तो बमुश्किल शैलेन्द्र अग्रवाल एवं उनके रिश्तेदारों ने तीनों को छोड़ा तथा आरोपियों ने पीडि़तों को पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी। सेन समाज का ज्ञापन लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने आश्वासन दिया है कि
शीघ्र ही अपराधियों पर कार्रवाईकी जाएगी।

Home / Chhatarpur / उधेड़ दी चमड़ी, होटल के कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा, चोरी का लगाया आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो