scriptनशीली दवाएं बेचने के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार | Fake doctor arrested for selling narcotics drugs | Patrika News
छतरपुर

नशीली दवाएं बेचने के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

छतरपुरFeb 14, 2019 / 01:56 am

हामिद खान

Fake doctor arrested for selling narcotics drugs

Fake doctor arrested for selling narcotics drugs

छतरपुर. जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है। जहां पर पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर (झोलाछाप) को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डेरा पहाड़ी के पास एक डॉ. योगेंद्र नायक क्लीनिक खोलकर वहां से लोगों को नशीली दवाएं सप्लाई करता था। इसकी जानकारी मुखविर द्वारा पुलिस को लगी। जिस पर पुलिस ने बुधवार को शाम क्लीनिक में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डॉक्टर के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की हैं। थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवा पीढ़ी को नशीली दवाएं सप्लाई करता था। सूचना मिलते ही कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया और आरोपी पर ड्रग अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं एएएसपी जयराज कुबेर द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Home / Chhatarpur / नशीली दवाएं बेचने के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो