scriptवर्षा योग चतुर्मास के लिए घट स्थापना | Decrease installation for Varsha Yoga Chaturmas | Patrika News
छतरपुर

वर्षा योग चतुर्मास के लिए घट स्थापना

पवन वर्षां योग के लिए श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो में शुक्रवार को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम हुआ।

छतरपुरJul 20, 2019 / 01:04 am

हामिद खान

Decrease installation for Varsha Yoga Chaturmas

Decrease installation for Varsha Yoga Chaturmas

छतरपुर. पवन वर्षां योग के लिए श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो में शुक्रवार को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम हुआ। आचार्यश्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका रत्न अनंतमति माताजी की विशेष उपस्थिति में संघ सहित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो में ब्रह्मचारी भैया अशोक के निर्देशन में पूरे दिन धार्मिक आयोजन आयोजित हुए। जिसमें सुबह मंगलाष्टक अभिषेक शांतिधारा, पूजन शांति विधान, एवं सुबह 9 बजे आर्यिकाश्री अनंतमति के द्वारा 31 वें चतुर्मास स्थापना दिवस पर 31 फलदार पौध लगाए गए। दोपहर 8 बजे घट यात्रा चित्र अनावरण, मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन, शास्त्र भेंट एवं चतुर्मास के लिए निवेदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम कलश आवंटन एवं अनंतमति माताजी के श्रीमुख से मंगल प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जबलपुर, सतना, कटनी, मैहर, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, बांदा, महोबा, राजनगर, डुमरा, लालपुर, बेनीगंज, चंद्रनगर पीरा, बमीठा सहित खजुराहो सकल जैन समाज उपस्थित रहा। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अलावा नगर के योगेंद्र सिंह योगी राजा, अविनाश तिवारी, गौरव सिंह बघेल, चाली राजा, सुमित अवस्थी एवं राजीव शुक्ला, जगनंदन तिवारी, बृजगोपाल अवस्थी मौजूद थे।

Home / Chhatarpur / वर्षा योग चतुर्मास के लिए घट स्थापना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो