scriptजैन विद्याश्रम में शाकाहारी एनसीसी शिविर | Vegetarian NCC camp at Jain Vidyashram | Patrika News
चेन्नई

जैन विद्याश्रम में शाकाहारी एनसीसी शिविर

रिसर्च फाउंडेशन फोर जैनोलोजी द्वारा पूझल में संचालित जैन विद्याश्रम सीनियर सेकण्डरी स्कूल में पिछले दिनों दस दिवसीय राष्ट्रीय केडेट कोर (एन.सी.सी.) के

चेन्नईOct 12, 2017 / 04:47 am

मुकेश शर्मा

Vegetarian NCC camp at Jain Vidyashram

Vegetarian NCC camp at Jain Vidyashram

चेन्नई।रिसर्च फाउंडेशन फोर जैनोलोजी द्वारा पूझल में संचालित जैन विद्याश्रम सीनियर सेकण्डरी स्कूल में पिछले दिनों दस दिवसीय राष्ट्रीय केडेट कोर (एन.सी.सी.) के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2017 का उद्घाटन किया गया। इसमें तमिलनाडु के स्कूल कॉलेजों के 500 केडेट्स भाग ले रहे हैं। जैन विद्याश्रम एक निरामिष विद्यालय है और सम्पूर्ण विद्यालय परिसर पूर्ण निरामिष क्षेत्र (वेज जोन) घोषित है। अत: सभी केडेट्स और अधिकारी शिविर अवधि में सहर्ष पूर्ण शाकाहार ही ग्रहण कर रहे हैं। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल एस. पी. सिंह ने कहा कि एनसीसी का यह पहला शिविर है, जिसमें सिर्फ शाकाहार ही परोसा जा रहा है।

यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इसका मुझे तथा सारे केडेट्स को गर्व है। महासचिव डॉ. एस. कृष्णचंद चोरडिय़ा ने देशभक्ति और अनुशासन की महत्वता बताई। शिविर में प्रतिदिन सैनिक प्रशिक्षण, अतिथि व्याख्यान, घुड़सवारी, राइफल शूटिंग, स्वच्छता अभियान, रक्तदान, पौधरोपण, ध्यान , योग जैसी अनेक गतिविधियां जारी हैं। विद्यालय की प्राचार्य ईस्टर स्टेनले, मुख्य प्रशासन अधिकारी राज चोरडिय़ा, संयुक्त सचिव पी.सी. चौपड़ा तथा विद्यालय परिवार मेजबानी में जुटा है।

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 70 लोगों की जांच

हावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा सुन्दरबाई तेजराज रुणवाल परिवार के सहयोग से मंगलवार को 1321 वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। तिरुवान्म्यूर स्थिति चेन्नई रुणवाल विला में लगाए गए शिविर में अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम 70 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें 13 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही 15 जनों को चश्में बनाकर दिए जाएंगे। 59 लोगों की बीपी व शुगर जांच भी की गई। शिविर में मंगलचंद, आनंद कुमार, प्रकाश गुलेच्छा, अशोक नाहर, दिलीप मेहता आदि का सहयोग रहा।

 

जैन विद्याश्रम एक निरामिष विद्यालय है और सम्पूर्ण विद्यालय परिसर पूर्ण निरामिष क्षेत्र (वेज जोन) घोषित है। अत: सभी केडेट्स और अधिकारी शिविर अवधि में सहर्ष पूर्ण शाकाहार ही ग्रहण कर रहे हैं। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल एस. पी. सिंह ने कहा कि एनसीसी का यह पहला शिविर है, जिसमें सिर्फ शाकाहार ही परोसा जा रहा है।

Home / Chennai / जैन विद्याश्रम में शाकाहारी एनसीसी शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो