scriptप्रतिबंधित दवाएं बेचते गिरफ्तार | one arrested for selling scheduled H drugs | Patrika News
चेन्नई

प्रतिबंधित दवाएं बेचते गिरफ्तार

माचिस की डिबिया में छिपाकर प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में पुलिस ने एक किराना दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है।

चेन्नईDec 20, 2018 / 01:54 pm

PURUSHOTTAM REDDY

drugs,arrested,banned,selling,

प्रतिबंधित दवाएं बेचते गिरफ्तार

चेन्नई. माचिस की डिबिया में छिपाकर प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में पुलिस ने एक किराना दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सेंट थॉमस माउंट पर किराने की दुकान चलाने वाले 28 वर्षीय दुकानकार को बिना डॉक्टरी पर्चे के एच श्रेणी की दवा बेचते हुए मंगलवार को पकड़ा।
मुखबिर की सूचना के आधार पर सेंट थॉमस माउंट इंस्पेक्टर वलरमती की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मारा और दवा की 10 स्ट्रिप्स जब्त की जिनमें प्रत्येक में 10 गोलियां थी।
आरोपी एस. अब्बास मातिस नगर निवासी है। उसने ऑनलाइन फार्मेसी के माध्यम से मुंबई से गोलियां मंगवाने की बात कबूल की। वह हर गोली पर 100 से 200 प्रतिशत तक मुनाफा लेते हुए गोलियां माचिस की डिबिया में भरकर ग्राहकों को बेच रहा था। कई कॉलेज और स्कूल के छात्र उसके नियमित ग्राहक हैं।
ड्रग्स कंट्रोल के निदेशक के. शिवबालन ने बताया कि वह एच श्रेणी की दर्द निवारक दवा बेच रहा था। यह दवा कम से कम चार से छह घंटे तक लोगों को नींद में रखती है।

Home / Chennai / प्रतिबंधित दवाएं बेचते गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो