scriptनिशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट शुरू | Free Bone Mineral Density Test Start | Patrika News
चेन्नई

निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट शुरू

हड्डियों से जुड़ी सामान्य समस्याओं को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी

चेन्नईDec 15, 2018 / 06:36 pm

Santosh Tiwari

Free Bone Mineral Density Test Start

निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट शुरू

चेन्नई. आकाश हास्पिटल ने अपनी स्थापना के 25 साल पूरे होने पर शुक्रवार को कोटूरपुरम में नई शाखा की शुरुआत की। इस मौके पर आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डा.पी. राधाकृष्णन ने कहा रोगों की रोकथाम बेहतर होती है। यह नई शाखा इसी पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके जरिए हड्डियों से जुड़ी सामान्य समस्याओं को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी। इसी के तहत तीन दिवसीय निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट की शुरुआत की गई है। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में न्यूरोपैथी की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही हड्डी रोग से जुड़ी पहली पांच सर्जरी भी निशुल्क की जाएगी।

इस मौके पर विधायक एच. वसंत कुमार, अभिनेता एवं निर्देशक आर. पांडियराजन, आईपीएस के. भावनीश्वरी व ए. राधिका, मद्रास विश्वविद्यालय की एचओडी (एंथ्रोपोलॉजी) सुमति आदि भी उपस्थित थे। हास्पिटल के निदेशक डा. टी. कामराज तथा डा. जयरानी कामराज ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लोगों की सेहत में सुधार हो रहा है। डा. निवेदिता कामराज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो