scriptLoksabha Election 2024: तमिलनाडु में राज्य में 81 उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि गंभीर आपराधिक | 81 candidates in Tamil Nadu have serious criminal background | Patrika News
चेन्नई

Loksabha Election 2024: तमिलनाडु में राज्य में 81 उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि गंभीर आपराधिक

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर तमिलनाडु इलेक्शन वॉच नामक एक निजी संगठन द्वारा सर्वेक्षण किया गया था। संगठन के सदस्य रंगनाथन ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 945 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

चेन्नईApr 12, 2024 / 02:47 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Loksabha Election 2024: तमिलनाडु में राज्य में 81 उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि गंभीर आपराधिक

Loksabha Election 2024: तमिलनाडु में राज्य में 81 उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि गंभीर आपराधिक

सेलम.

तमिलनाडु इलेक्शन वॉचडॉग सदस्य रंगनाथन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले 135 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि है और इनमें से 81 की गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि है। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर तमिलनाडु इलेक्शन वॉच नामक एक निजी संगठन द्वारा सर्वेक्षण किया गया था। संगठन के सदस्य रंगनाथन ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 945 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

सर्वे के मुताबिक 135 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उम्मीदवारों द्वारा दायर चुनावी हलफनामों के अनुसार 81 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि चुनाव के बाद इन लोगों के मामलों और संपत्ति विवरण की उचित जांच की जाए और लोगों को सही स्थिति से अवगत कराया जाए। सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि तमिलनाडु में चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में से प्रमुख रजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10 करोड़ रुपए है। उनमें से केवल दो प्रतिशत के पास कोई संपत्ति पृष्ठभूमि नहीं होने का उल्लेख किया गया है और केवल 8 प्रतिशत महिलाओं को इस चुनाव में मौका दिया गया है।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो