scriptCLAT 2019 : 10 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | Registration process for CLAT 2019 to start from January 10 | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

CLAT 2019 : 10 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

CLAT 2019 : Common Law Admission Test (CLAT) 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएगी।

जयपुरJan 07, 2019 / 02:13 pm

जमील खान

CLAT 2019

Common Law Admission Test 2019

clat 2019 : Common Law Admission Test (CLAT) 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएगी। इस साल परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी national law university (NLU), Odisha की है। उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है और ऑफलाइन मोड के जरिए आवेदन 12 मई, 2019 तक शाम 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। जो उम्मीदवार CLAT examव में सफल होंगे, उन्हें देशभर में स्थित 21 NLUs में graduate और undergraduate courses में एडमिशन दिया जाएगा।

CLAT 2019 : पात्रता मानदंड
Undergraduate courses : जो स्टुडेंट्स पांच वर्षीय integrated law degree के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकत्र उत्तीर्ण कर रखी हो। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की मांग 40 प्रतिशत रखी गई है।

Postgraduate courses : जो स्टुडेंट्स postgraduate courses के लिए CLAT 2019 में शामिल होना चाहते हैं, उन्होंने एलएलबी डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी।

CLAT 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘CLAT 2019 apply’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्टर करने के बाद फॉर्म भरें

-इमेजेस अपलोड करें

-शुल्क अदा करें

नोट : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक वेबसाइट पर 10 जनवरी से दिखाई देगा।

Home / Education News / Career Courses / CLAT 2019 : 10 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो