scriptTata Altroz का लुक आया सबके सामने, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट | Tata Altroz sopt during test run and look revealed | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Tata Altroz का लुक आया सबके सामने, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

कंपनी ने 2019 Geneva Motor show में इस कार को पेश किया था
इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है
ये कार एक प्रीमियम हैचबैक होगी

 
 

नई दिल्लीMay 29, 2019 / 03:49 pm

Vineet Singh

tata altroz

Tata Altroz का लुक आया सबके सामने, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

नई दिल्ली: Tata Motors जल्द ही देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz लॉन्च करने जा रही है। यह कार मार्केट में मौजूद किसी अन्य हैचबैक कार से काफी अलग है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2019 Geneva Motor show में इस कार को पेश किया था और अब जल्द ये कार भारत में लॉन्च होने वाली है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान कार पर किसी तरह का कोई कैमोफ्लाज नहीं दिखाई दे रहा था जिसकी वजह से कार का पीछे का हिस्सा अब सबके सामने आ चुका है।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

कार की टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीर लीक हुई है उसमें इसका पिछला हिस्सा पूरी तरह से दिखाई दे रहा है जो काफी हाईटेक है। इस टेस्ट ड्राइव के दौरान कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, इलेक्ट्रिकली ऑपरेबल ORVMs के साथ टर्न लाइट्स और LED टेललैंप्स देखे गए हैं। इनसे ये पता चलता है कि ये कार एक प्रीमियम हैचबैक होगी।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

जानकारी के मुताबिक़ टाटा अल्ट्रोज को Agile Light Flexible Advanced (ALFA) आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और यह पहला ऐसा मॉडल है जिसे नए प्लेटफॉर्म पर अंतर्गत बनाया जाएगा। कार स्पॉट होने के दौरान इसके केबिन और स्पेस के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार में ठीकठाक स्पेस मिल जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 6 से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर

इंजन

जानकारी के मुताबिक इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे।

Home / Automobile / Tata Altroz का लुक आया सबके सामने, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो