scriptHarrier और Verna की छुट्टी करेगी Maruti की ये सस्ती कार, मात्र 11000 रूपए में हो रही है बुक | maruti suzuki baleno facelift booking started | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Harrier और Verna की छुट्टी करेगी Maruti की ये सस्ती कार, मात्र 11000 रूपए में हो रही है बुक

बलेनो में रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे फीचर मिल सकते हैं।

नई दिल्लीJan 16, 2019 / 12:14 pm

Pragati Bajpai

baleno

Harrier और Verna की छुट्टी करेगी Maruti की ये सस्ती कार, मात्र 11000 रूपए में हो रही है बुक

नई दिल्ली : आजकल हर कार कंपनी अपने सक्सेसफुल प्रोडक्ट्स का फेसलिफ्ट वर्जन निकाल रही हैं। मारुति भी जनवरी में अपनी सक्सेसफुल कार baleno का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरों ने मात्र 11 हजार रुपए में नई बलेनो की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि मारुति ने अभी तक बलेनो की लॉन्चिंग तारीख का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है 27 जनवरी को लॉन्च हो सकती। 2015 में लॉन्च हुई इस कार में लॉन्चिंग के बाद से पहली बार कंपनी कॉस्मेटिक बदलाव कर रही है।

हायाबूसा को भुला देगी कावासाकी निंजा ZX-6R, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें यहां

इन नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Baleno-

बलेनो में कई सारे नए फीचर शामिल किए गए हैं। खबरें आ रही हैं कि बलेनो में रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा बलेनो में स्पीड सेंसिग डोर लॉक्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम, प्रीमियम सीट फैब्रिक्स, नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डायल और मारुति सुजुकी सियाज की तरह डैशबोर्ड में फॉक्स वुड फीनिशिंग दी जा सकती है।

खबरों की मानें तो अब बलेनो के सभी वैरियंट्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलेंगे। फिलहाल ये लग्जरी फीचर केवल हुंडई आई20 जैसी महंगी हैचबैक कारों में ही आ रहे हैं।

 

baleno

इंजन-फिलहाल, मारुति बलेनो में 1.2 लीटर का के12 पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 6,000 आरपीएम पर 83 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 115 एनएम का टॉर्क देती है। पेट्रोल वर्जन में स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि सीवीटी का विकल्प दिया गया है। वहीं 1.3 लीटर का डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 74 बीएचपी की पॉवर और 2,000 आरपीएम पर 190 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं डीजल वर्जन में केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है।

वहीं आरएस वैरियंट में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन है, जो 101 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क देता है।

Home / Automobile / Harrier और Verna की छुट्टी करेगी Maruti की ये सस्ती कार, मात्र 11000 रूपए में हो रही है बुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो