scriptJeep India ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया Compass का पेट्रोल वर्जन, हैरियर को मिलेगी टक्कर | jeep india launched compass petrol amt varient | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Jeep India ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया Compass का पेट्रोल वर्जन, हैरियर को मिलेगी टक्कर

जीप कंपास में पहले वाला ही टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

नई दिल्लीJan 15, 2019 / 11:28 am

Pragati Bajpai

jeep compass

Jeep India ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया Compass का पेट्रोल वर्जन, हैरियर को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली: टाटा हैरियर और जीप कंपास एक-दूसरे के कंप्टीटर मानें जाते हैं। 23 जनवरी को टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड कार टाटा हैरियर लॉन्च करने वाले है लेकिन टाटा हैरियर की लॉन्च से ठीक पहले जीप इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल जीप इंडिया ने जीप कंपास का नया संस्करण पेट्रोल वर्जन में लांच किया है। पेट्रोल वेरिएंट मौजूदा मॉडल से सस्ता होगा।

फीचर्स की बात करें तो जीप ने इसमें ऑटोमैटिक रिवर्स पार्किंग कैमरा एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, एयरबैग और प्रोजेक्टर हैडलैंप भी शामिल हैं। इसके इंटीरियर केबिन में लेदर सीट्स आदि दिए गए हैं।

इंजन और पॉवर स्पेसीफिकेशन-

जीप कंपास में पहले वाला ही टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। दूसरे विकल्प के तौर पर 2 लीटर फिएट मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है। जो 170 bhp की पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार के डीजल वर्जन में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों विकल्प मिलते हैं।

यहां जानने लायक बात ये है कि जीप मिड 2019 तक jeep Trailhawk लॉन्च करेगी और आपको बता दें कि ट्रेलहॉक कंपास का टॉप वेरिएंट होगा। कंपास ट्रेलहॉक में 2 लीटर वाले टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का उपयोग किया जाएगा। लेकिन इसमें गियरबॉक्स 9 स्पीड ऑटोमैटिक होगा।

ट्रेलहॉक में दो ड्राइविंग मोड सैंड और रॉक दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। जिसकी कीमत करीब 25 लाख के आस पास हो सकती है।

Home / Automobile / Jeep India ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया Compass का पेट्रोल वर्जन, हैरियर को मिलेगी टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो