scriptबुरहानपुर जलगांव रोड पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,40 अधिक यात्री घायल | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर जलगांव रोड पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,40 अधिक यात्री घायल

बुरहानपुर. जिले की सीमा से लगे जलगांव जामोद रोड पर करौली घाट पर इंदौर से अकोला जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. यात्री बस के कांच फोड़कर बाहर निकले। […]

बुरहानपुरApr 27, 2024 / 08:32 am

Amiruddin Ahmad

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 2;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 177.56628;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 44;

बुरहानपुर. जिले की सीमा से लगे जलगांव जामोद रोड पर करौली घाट पर इंदौर से अकोला जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. यात्री बस के कांच फोड़कर बाहर निकले। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस वाहन घटनास्थल पर पहुंचा। जहां घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है इंदौर से बस आकोला जा रही थी, बस ड्राइवर ने शॉर्टकट के लिए बस को शाहपुर थाना क्षेत्र के करौली से होते हुए पहाड़ी के रास्ते पर निकाल दिया। जिसके कारण बस घाट चढ़ते समय अचानक बंद हो गई, चालक ने बस को रोककर रिवस लेने का प्रयास किया तो जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई गिर गई। सुबह 8 बजे तक 17 गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो