scriptकेसरी नंदन हनुमान की शोभायात्रा में युवाओं ने दिखाएं करतब | Youths showed their skills in the procession of Kesari Nandan Hanuman, Bundi. Many events were organized on Hanuman Jayanti in the entire district. Balaji idols were decorated in temples. Hanuman Jayanti festival was celebrated with great pomp by Sundar Kand Navyuvak Mandal Nahar Ka Chohatta in the city. Youths showed their skills in the procession of Kesari Nandan Hanuman. | Patrika News
बूंदी

केसरी नंदन हनुमान की शोभायात्रा में युवाओं ने दिखाएं करतब

जिले भर में हनुमान जंयती पर अनेक आयोजन किए गए। मंदिरों में बालाजी प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। शहर में ú सुन्दर काण्ड नवयुवक मण्डल नाहर का चौहट्टा द्वारा हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

बूंदीApr 24, 2024 / 11:25 am

Narendra Agarwal

केसरी नंदन हनुमान की शोभायात्रा में युवाओं ने दिखाएं करतब

हनुमान जंयती

बूंदी. जिले भर में हनुमान जंयती पर अनेक आयोजन किए गए। मंदिरों में बालाजी प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। शहर में ú सुन्दर काण्ड नवयुवक मण्डल नाहर का चौहट्टा द्वारा हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अध्यक्ष सलिल भाटी व महोत्सव संयोजक सुरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को प्रात 8 बजे अभयनाथ महादेव से कलश यात्रा निकाली गई एवं सायंकाल 6 बजे श्री गणेश व्यायाम शाला से शोभा यात्रा शुरू हुई, जो मुख्य बाजारों से होती हुई लंक विजेश्वर हनुमान मंदिर रेतवाली महादेव लंका गेट पहुंची। शोभायात्रा में बालाजी भजनों पर युवाओं ने भगवान श्रीराम व हनुमानजी के जयकारे लगाए।
शोभायात्रा में शामिल अखाड़ों में युवा व बच्चे तलवार, भाला, बल्लम, चक्कर आदि से हैरत अंगेज प्रदर्शन कर रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल भाव भट्ट अखाड़ा, गणेश व्यायाम शाला, हनुमान व्यायाम, बालाजी व्यायाम शाला, बाबा रामदेव व्यायाम शाला, जय भवानी व्यायाम शाला, अशोक वाटिका व्यायाम आदि शामिल रहे। वहीं सिंह गर्जना बैण्ड आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शोभायात्रा में रामदरबार की झांकी रथ को युवा अपने हाथों से खिंच रहे थेद्ध इस दौरान जगह जगह पर जाप्ता तैनात रहा।
केशवरायपाटन. शहर में हनुमान जयंती उत्साह से मनाई गई। हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर झांकियां सजाई गई । शहर में हनुमान गढ़ी व्यायाम शाला के तत्वावधान में हनुमान जयंती मनाई। चम्बल नदी किनारे स्थित गढ़ी के हनुमान मंदिर पर मनमोहक श्रृंगार किया गया। शाम को गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गढ़ी से शुरू की गई, जो खेड़ा मोहल्ला होती हुई तहसील रोड़, मुख्य बाजार से मंदिर पहुंची। इसी प्रकार मात्रा हनुमान मंदिर परिसर में जयंती मनाई गई। भगवान को छप्पन भोग का महा प्रसाद का लगाया।
हिण्डोली. $कस्बे में मंगलवार को हनुमान जयंती पर झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली। जानकारी अनुसार $कस्बे के मकोडिया बालाजी से शोभायात्रा शुरू हुई, जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड बालाजी मंदिर पहुंची। जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।शोभा यात्रा में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा हुई।
तालेड़ा. बल्लोप में हनुमान जयंती महोत्सव के तहत श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बल्लोप में युवा टीम ने महाआरती की गई ।इस दौरान आतिशबाजी की गई। भक्तजनों और राहगीरों को युवा टीम ने फल वितरण और शरबत पिलाया गया, जिसमें आशू मीणा, शम्भू रामलाल, श्रवन, सचिन, राजू, विकास, सीवा, हरिओम,आकाश, राकेश जांगिड़, अरविन्द जांगिड़, हरेन्द्र, सुरेश, मस्तराम, प्रलाद, देवा, अनिल, मोहित, राजू, दिलकश आदि युवा उपस्थित रहे।
नोताडा. कस्बे के बगीचा बालाजी मंदिर स्थित प्रतिमा का श्रृंगार किया गया, जिसके बाद सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ। दोपहर को महाआरती कर बालाजी का जन्मोत्सव मनाकर प्रसादी वितरण की गई। वहीं रघुनाथजी महाराज मठ मंदिर पर स्थित बालाजी की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार कर सुंदरकांड के पाठ किए गए।
गेण्डोली. कस्बे में मंगलवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास धूमधाम से मनाई गई। दोपहर को चौथमाता मंदिर परिसर में गंगा पूजन कर महिलाओं के सिर मंगल कलश रखे और डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली।
इस दौरान युवक युवतियां भजनों पर नाचते गाते हुए साथ चल रहे थे। कलशयात्रा चांचोलिया बालाजी पहुंचने पर पुजारी सीताराम माली व योगेन्द्र सैनी, बालाजी सेवा समिति अध्यक्ष महावीर मोदी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने आरती की गई। बालाजी का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना की गई।
कनक दंडवत किया
तालेड़ा. कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर पर सवेरे बजरंग दल सदस्यों ने कनक दंडवत किया गया। इस दौरान बजरंग दल द्वारा सवेरे पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया। इस दौरान कनक दंडवत होकर वरदहस्त हनुमान मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्ग के गुजरते हुए ऊपर गांव लक्ष्मीनाथ मंदिर पर समापन कार्यक्रम हुआ। कनक दंडवत में महिला भी शामिल हुई। इस दौरान कस्बे के मंदिरों में सुंदरकांड का कार्यक्रम रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो