scriptअनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिलाएं घायल | Bundi news, Bundi Rajasthan news,Uncontrolled,truck,Collision,Women,In | Patrika News
बूंदी

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिलाएं घायल

राज्य राजमार्ग 34 पर शनिवार सुबह फूलेता गांव में सडक़ के किनारे सार्वजनिक नल पर पानी भर रही महिलाओं पर ट्रक चढ़ गया।

बूंदीAug 24, 2019 / 12:36 pm

पंकज जोशी

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिलाएं घायल

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिलाएं घायल

नैनवां. राज्य राजमार्ग 34 पर शनिवार सुबह फूलेता गांव में सडक़ के किनारे सार्वजनिक नल पर पानी भर रही महिलाओं पर ट्रक चढ़ गया। ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाए घायल हो गई अन्य महिलाए बाल बाल बच गई। घायल महिलाओं को पुलिस वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया। जिनका उपचार चल रहा है। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे जिनको पुलिस ने समझाकर शांत किया। भीड़ से बचाकर ट्रक को थाने पर रवाना कराया। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फुलेता बस स्टैंड पर सार्वजनिक नलकूप पर पानी भरते समय देई की और से आ रहा ट्रक असन्तुलित होकर महिलाओं पर चढ़ गया। जिससे दो महिलाए घीसी बाई (35)व शांति बाई (45) घायल हो गई। नलकूप पर करीब दो दर्जन महिलाएं पानी भर रही थी जिहोंने भागकर अपने आप को बचाया जिस पर बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद गुस्साई महिलाओं ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर नैनवां थाने से एएसआई ओमप्रकाश चौहान मौके पर पहुंचे व दोनो घायल महिलाओं को पुलिस जीप में डालकर नैनवां चिकित्सालय लेकर आये जिनका चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। मौके से पुलिस ट्रक व चालक को थाने लेकर आई। एएसआई ने बताया कि महिलाओं का मेडिकल मुआयना करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bundi / अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिलाएं घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो