scriptराजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का फूटा आक्रोश, बस स्टैंड पर धरना देकर बैठे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Rajasthan, Roadways,The employees,Ang | Patrika News

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का फूटा आक्रोश, बस स्टैंड पर धरना देकर बैठे

locationबूंदीPublished: Oct 11, 2019 01:22:30 pm

शहर के रोडवेज बस स्टैण्ड पर रोडवेज कार्मिक संगठनों के संयुक्ïत मोर्चे के प्रदेशव्यापी आह्वान पर एटक, सीटू, इन्टक, एसोशिएशन, सेवानिवृत कल्याण समिति ने धरना दिया और प्रदर्शन किया।

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का फूटा आक्रोश, बस स्टैंड पर धरना देकर बैठे

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का फूटा आक्रोश, बस स्टैंड पर धरना देकर बैठे

बूंदी. शहर के रोडवेज बस स्टैण्ड पर रोडवेज कार्मिक संगठनों के संयुक्ïत मोर्चे के प्रदेशव्यापी आह्वान पर एटक, सीटू, इन्टक, एसोशिएशन, सेवानिवृत कल्याण समिति ने धरना दिया और प्रदर्शन किया।
राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के सचिव मिर्जा बेग व एटक के हबीब खान, सेवानिवृत कल्याण समिति अध्यक्ष रामपाल वर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में विभिन्ïन मांगों को लेकर धरना दिया। सेवानिवृत कर्मचारी अशोक सक्सेना ने बताया कि रिटायर्डमैन कर्मचारियों का भुगतान जारी करने, सातवां वेतन लागू करने, 1500 नई बसें खरीदने की अनुमति जारी करने व नई भर्ती खोलने, राजस्थान रोडवेज को राज्य सरकार में लिया जावे, दीपावली के पहले बकाया बोनस का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया।
सेवानिवृत कल्याण समिति के कर्मचारी आर.वी. नाटेकर, गजानंद राठौड़ एवं एटक यूनियन रामसिंह नरुका ने बताया कि 17 अक्ïटूबर को संयुक्ïत मोर्चा के बेनर तले टोंक में रोडवेज के सेवानिवृत एवं सेवारत कर्मचारियों की विशाल प्रदेश स्तरीय रैली निकाली जाएगी।राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का फूटा आक्रोश, बस स्टैंड पर धरना देकर बैठे
बूंदी. शहर के रोडवेज बस स्टैण्ड पर रोडवेज कार्मिक संगठनों के संयुक्ïत मोर्चे के प्रदेशव्यापी आह्वान पर एटक, सीटू, इन्टक, एसोशिएशन, सेवानिवृत कल्याण समिति ने धरना दिया और प्रदर्शन किया।
राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के सचिव मिर्जा बेग व एटक के हबीब खान, सेवानिवृत कल्याण समिति अध्यक्ष रामपाल वर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में विभिन्ïन मांगों को लेकर धरना दिया। सेवानिवृत कर्मचारी अशोक सक्सेना ने बताया कि रिटायर्डमैन कर्मचारियों का भुगतान जारी करने, सातवां वेतन लागू करने, 1500 नई बसें खरीदने की अनुमति जारी करने व नई भर्ती खोलने, राजस्थान रोडवेज को राज्य सरकार में लिया जावे, दीपावली के पहले बकाया बोनस का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया।
सेवानिवृत कल्याण समिति के कर्मचारी आर.वी. नाटेकर, गजानंद राठौड़ एवं एटक यूनियन रामसिंह नरुका ने बताया कि 17 अक्ïटूबर को संयुक्ïत मोर्चा के बेनर तले टोंक में रोडवेज के सेवानिवृत एवं सेवारत कर्मचारियों की विशाल प्रदेश स्तरीय रैली निकाली जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो