scriptछत्तीसगढ़ किसी चीज में आगे हो या ना हो शराब पीने के मामले में देश में नंबर वन है, प्रदेश को यदि बचाना है तो तो शराब बंदी करनी होगी। | Chhattisgarh region is in danger said by JCC party leader | Patrika News
बिलासपुर

छत्तीसगढ़ किसी चीज में आगे हो या ना हो शराब पीने के मामले में देश में नंबर वन है, प्रदेश को यदि बचाना है तो तो शराब बंदी करनी होगी।

लोकसभा चुनाव में क्या है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी की तैयारियां, जेसीसी ने किया केन्द्रीय चुनाव मंडल का गठन

बिलासपुरMar 15, 2019 / 03:24 pm

BRIJESH YADAV

छत्तीसगढ़ किसी चीज में आगे हो या ना हो शराब पीने के मामले में देश में नंबर वन है, प्रदेश को यदि बचाना है तो तो शराब बंदी करनी होगी।

छत्तीसगढ़ किसी चीज में आगे हो या ना हो शराब पीने के मामले में देश में नंबर वन है, प्रदेश को यदि बचाना है तो तो शराब बंदी करनी होगी।

बिलासपुर. जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जेसीसी) द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गईं हैं। शुक्रवार को जेसीसी के अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के परीपेक्ष में केन्द्रीय चुनाव मंडल का गठन पार्टी द्वारा कर दिया गया है। जेसीसी नेताओं ने कहा कि
5 साल में चार दिन बाकी होने पर शराबबंदी करना वादा नहीं कहा जाता। विधानसभा में बसपा गठबंधन था व लोकसभा में भी रहेगा। छत्तीसगढ़ को यदि बचाना है तो तो शराब बंदी करनी होगी। केवल खाद बीज के लिए दिए गए पैसे को माफ करना कर्ज माफ ी नहीं। छत्तीसगढ़ किसी चीज में आगे हो या ना हो शराब पीने के मामले में देश में नंबर वन है। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कावासी लखमा कहते हैं कि पूर्ण शराबबंदी करेंगे लेकिन अध्ययन करके तो क्या घोषणा पत्र में अध्ययन किए बिना ही कर दिया शराबबंदी का वादा। छत्तीसगढ़ में पच्चीस तीस लाख बेरोजगार घूम रहे हैं उनके पास कोई काम नहीं है इतनी बड़ी फौज खाली घूमेगी तो क्या होगा शराब का सेवन करेंगे छेडख़ानी करेंगे गलत राह में जाएंगे इनको बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए। देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत छत्तीसगढ़ में होती है। जनचर्चा है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी ना करने के लिए 200 करोड़ एडवांस और 300 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए शराब लॉबी देगी। छत्तीसगढ़ में संविदा में कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए। मेरे विरोधी हैं लेकिन मेरे मित्र हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्होंने शराबबंदी को लेकर अच्छा कार्य किया। आंगनबाड़ी में काम कर रहे हैं मितानिन और अन्य कर्मचारी तक संविदा में कार्य कर रहे हैं जिन्हें नियमित करना चाहिए। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और बसपा गठबंधन लड़ेगी छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 11 की 11 सीटों से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव में सरकार ने आउटसोर्सिंग का रास्ता खुला रखा है। चुनाव के पहले नेताओं का आना जाना लगा रहता है। छत्तीसगढ़ के 11 सीटों से चुने गए सांसदों ने छत्तीसगढ़ की आवाज नहीं उठा सकते हैं ऐसे लोग चुनकर गए हैं जो लोकसभा में कुछ मांग ही नहीं रखते कुछ बोल ही नहीं पाते। चुनावों में रिजल्ट सामने आएगा केवल पुलवामा के आधार पर चुनाव का निष्कर्ष नहीं निकलेगा। पूर्व साथियों के पार्टी छोडऩे पर अजीत जोगी ने कहा चुनाव के पहले पार्टी छोड़कर आना जाना लगा रहता है। मेरा मानना है कि इस बार केंद्रीय में नॉन कांग्रेस और बिना बीजेपी के सरकार बने। हमारी सरकार के समय जब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बंटवारा हुआ उस समय हमारे खजाने में जीरो बैलेंस था उस दौरान छत्तीसगढ़ में आकाल भी पढ़ा हुआ था उस दौरान मैंने काम के बदले अनाज वाला फॉर्मूला भी चालू किया। उस समय केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून में साफ तौर पर लिखा था बिजली का बंटवारा नहीं होगा । उस समय शराबी आय का मुख्य स्रोत था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि विदेश नीति में पूरी तरह से फेल हुए है नरेंद्र मोदी। नेपाल जैसे देश से हमारा संबंध अच्छा नहीं है। अब क्षेत्रीय पार्टियों का जमाना आ गया है
केन्द्रीय चुनाव मंडल का गठन
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में मेहनत करने के लिए कमर कस लेने का आव्हान कर दिया गया है। कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी लोगों के बीच पहुंच चुके हैं। पार्टी ने जो केंद्रीय चुनाव मंडल का गठन किया है उसमें 1. अजीत जोगी विधायक मरवाही
2.धर्मजीत सिंह विधायक दल के नेता, 3. डॉक्टर रेणु जोगी विधायक दल की उपनेता,
4. देवव्रत सिंह विधायक दल के मुख्य सचेतक, 5.प्रमोद शर्मा विधायक बलौदा बाज़ार, 6. हरिदास भारद्वाज पूर्व मंत्री, 7. महेश देवांगन प्रभारी महासचिव, 8.कोंडल राव प्रभारी बस्तर शामिल हैं। इस केन्द्रीय चुनाव मंडल द्वारा आगामी लोकसभा, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावो में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

Home / Bilaspur / छत्तीसगढ़ किसी चीज में आगे हो या ना हो शराब पीने के मामले में देश में नंबर वन है, प्रदेश को यदि बचाना है तो तो शराब बंदी करनी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो