scriptआपका एक शेयर इस रोती-बिलखती मां को उसके परिवार तक पहुंचा सकता है, दो माह से वह लगातार रो रही है | Bilaspur patrika video story | Patrika News
बिलासपुर

आपका एक शेयर इस रोती-बिलखती मां को उसके परिवार तक पहुंचा सकता है, दो माह से वह लगातार रो रही है

पेश है बिलसपुर पत्रिका की बिखरी दुआएं एफबी सीरीज का पहला एपीसोड

बिलासपुरJul 21, 2019 / 02:36 pm

Murari Soni

Bilaspur patrika video story

पेश है पत्रिका बिलासपुर के एफबी सीरीज बिखरी दुआएं की पहली वीडियो कहानी

बिलासपुर. पत्रिका बिलासपुर की टीम इस सप्ताह बिखरी दुआएं फेसबुक सीरीज(video story) लेकर आई है। ये पहली वीडियो सीरीज हैं जिसमें हम आपको ऐसी अनसुनी कहानियां बताएंगे जो आपको अंदर तक झंकझोर कर रख देंगी। सोचने पर मजबूर कर देंगी कि आज बुजुर्गों को लेकर हमारा समाज कहां जा रहा है।
आज पहली वीडियों स्टोरी में हम बता रहे हैं एक ऐसी महिला की जिसे उसके पोते स्टेशन पर छोड़कर भाग गए थे। पांच माह पश्चिम बंगाल के झारखंड बॉर्डर पर सिंगुरपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला को उसके पोते मुंबई घुमाने के बहाने ट्रेन से लेकर बिलासपुर पहुंचे थे और बुजुर्ग महिला से कहा आप यहां बैठो मैं पानी लेकर आता हूं और छोड़कर चले गए थे।
कुछ समाज सेवी संगठनों के मदद से उसे वृद्धाश्रम लाया गया, जहां उसने अपनी कहानी बयां की। उसने बताया कि उसने अपने बेटे को पाला, पोषा बड़ा किया, फिर पांच पोतों को भी अपनी गोद में रखकर बढ़ा किया। उनका लालन-पोषण किया लेकिन ये पांच पोते और बेटा मिलकर मुझे संभाल नहीं पाया और छोड़कर भाग गया। पोते उसके गले की चेन और कानों के झुमके भी ले गए। आप खुद सुनिए बुजुर्ग महिला की ये कहानी(video story)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो