scriptजून में 25 प्रतिशत घटी टू-व्हीलर्स की बिक्री, बाइक कंपनियों के छूटे पसीने | two wheelers sale decreased by 25 percent in june month | Patrika News
ऑटोमोबाइल

जून में 25 प्रतिशत घटी टू-व्हीलर्स की बिक्री, बाइक कंपनियों के छूटे पसीने

( Automobile Sector ) ऑटोमोबाइल सेक्टर झेल रहा मंदी की मार
तेजी से घट रही बाइक्स की बिक्री
लोग पिछले दो महीनों से खरीद में आई है कमी

नई दिल्लीJul 11, 2019 / 06:00 pm

Vineet Singh

vehicals

जून में 25 प्रतिशत घटी टू-व्हीलर्स की बिक्री, बाइक कंपनियों के छूटे पसीने

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से ऑटोमोबाइल ( automobile ) सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है, जिसका खामियाजा कार और बाइक कंपनिया भुगत रही हैं। दरअसल जून महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 17.54 प्रतिशत से घटकर 2,25,732 यूनिट्स की रही। जबकि जून, 2018 में यह आंकड़ा 2,73,748 यूनिट था।
Hero Motorcorp ने बढ़ाए बाइक्स के दाम, नई कीमत भी हो गई लागू

ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम ( Society of Indian Automobile Manufacturers ) की तरफ से बुधवार को जारी जून के वाहन बिक्री आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री भी 24.97 प्रतिशत घटी है। जून में यह आंकड़ा 1,39,628 यूनिट्स का रहा, जो पिछले साल जून में 1,83,885 यूनिट था।

रिपोर्ट के मुताबिक़ मोटरसाइकिल की बिक्री भी 9.57 प्रतिशत घटकर 10,84,598 यूनिट की रही, जो पिछले साल जून 2018 में 11,99,332 यूनिट थी। कुल मिलाकर टू-व्हीलर्स की बिक्री जून में 11.69 प्रतिशत गिरकर 16,49,477 यूनिट्स की वाहन रही, जो पिछले साल इस अवधि में 18,67,884 यूनिट थी।

अप्रैल से जून तक यात्री वाहनों ( passenger vehicles ) की बिक्री 18.42 प्रतिशत घटकर 7,12,620 यूनिट रही, जो जून 2018 में 8,73,490 यूनिट थी। वहीं सभी श्रेणियों में इस दौरान बिक्री 12.35 प्रतिशत गिरकर 60,85,406 यूनिट की रही, जो पिछले साल इस अवधि में 69,42,742 यूनिट थी।
सामने आई MINI Cooper SE electric, आधे घंटे में होगी 80% चार्ज चलेगी 270 किमी

कमर्शियल गाड़ियों ( Commercial Vehicles ) की बात करें, तो इस दौरान ये आंकड़ा 12.27 प्रतिशत घटकर 70,771 यूनिट रहा, जो पिछले साल जून में 80,670 यूनिट था। सियाम की रिपोर्ट के अनुसार सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री जून में 12.34 प्रतिशत घटकर 19,97,952 यूनिट रही, जो पिछले साल जून 2018 में 22,79,186 यूनिट थी।

Home / Automobile / जून में 25 प्रतिशत घटी टू-व्हीलर्स की बिक्री, बाइक कंपनियों के छूटे पसीने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो