script‘एक संकल्पÓ से नशे से दूर रहने के लिए करेंगे जागरूक | bikaner police news | Patrika News
बीकानेर

‘एक संकल्पÓ से नशे से दूर रहने के लिए करेंगे जागरूक

हेल्पलाइन पर और व्हॉट्सऐप से दी जा सकेगी सूचना जानकारी देने वाले की पहचान नहीं होगी सार्वजनिक

बीकानेरFeb 22, 2019 / 12:52 pm

Ramesh Bissa

 helpalain par aur vhotsaip se dee ja sakegee soochana  jaanakaaree dene vaale  kee pahachaan nahin hogee saarvajanik 96/5000 The information provider will not be identified on the helpline and the willsapp will be given public

‘एक संकल्पÓ से नशे से दूर रहने के लिए करेंगे जागरूक

बीकानेर. बीकानेर रेंज की पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम ‘एक संकल्पÓ दिया गया है। इसके लिए महानिरीक्षक पुलिस डॉ. बीएल मीना ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा चूरू रेंज के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है। इसमें नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों की पहचान की जाएगी और आमजन को नशे से दूर करने के लिए जागरूक किया जाएगा। मीना ने बताया कि अभियान के तहत एक हेल्प लाइन नम्बर (०८७६४८५२५९५) जारी किया है। इस पर आमजन नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं वितरण में लिप्त अपराधी तत्वों की जानकारी दे सकेगा। इस नंबर व्हॉट्सएेप से भी जानकारी दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर पर आनी वाली सूचना के लिए हर समय एक जिम्मेदार अधिकारी कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगा।
एसपी व आइजी को भेजेंगे सूचना
हेल्पलाइन नम्बर पर महिला उत्पीडऩ से संबंधित शिकायतों के साथ मिलने वाली अन्य सूचनाओं को कंट्रोल रूप संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक एवं रेंज महानिरीक्षक के वाट्सएेप नम्बर पर भेजी जाएगी। सूचना देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Home / Bikaner / ‘एक संकल्पÓ से नशे से दूर रहने के लिए करेंगे जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो