scriptओडिशा-प.बंगाल कोस्टल हाईवे को लेकर गरमाई राजनीति, निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी और बीजेडी ने एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा | Odisha-West Bengal Coastal Highway become political issue | Patrika News
भुवनेश्वर

ओडिशा-प.बंगाल कोस्टल हाईवे को लेकर गरमाई राजनीति, निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी और बीजेडी ने एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

राज्य में सत्तारूढ बीजेडी व केंद्र में सरकार बनाने वाली बीजेपी इस प्रोजेक्ट की देरी के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है…

भुवनेश्वरFeb 14, 2019 / 03:41 pm

Prateek

modi and naveen file photo

modi and naveen file photo

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): आम चुनाव के नजदीक होने के साथ ही ओडिशा-पश्चिमबंगाल कोस्टल हाईवे को लेकर बीजेडी और बीजेपी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्माण शुरू न होने को लेकर बीजेडी और बीजेपी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। बीजेडी के वरिष्ठ प्रवक्ता विधायक संजय दासवर्मा ने कहा कि केंद्र ने कोस्टल हाईवे पर वादाखिलाफी करके ओडिशा की जनता को धोखा दिया है जबकि बीजेपी ने इस ठीक उलट आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। वोट की खातिर विकास योजनाओं पर राजनीति उचित नहीं है।


सब्जबाग दिखाना छोडे केंद्र, विकास पर दे ध्यान—बीजेडी

दासवर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा के लोगों को सब्जबाग दिखाना छोड़ विकास की दिशा में काम करके दिखलाए, सिर्फ वादें करने से कुछ नहीं होता। प्रस्तावित कोस्टल हाई वे ओडिशा से पश्चिम बंगाल की ओर बनाया जाना है। बीजेपी प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक कोस्टल हाईवे पर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। बीजेडी की सरकार ने एलाइनमेंट को लेकर कुछ संशोधन चाहा था। इसका आधारभूत ढांचा विकसित किया जा चुका है।


बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रोजेक्ट निविदा प्रक्रिया पर है। बीजेडी और बीजेपी के बीच परस्पर विरोधी आरोपों के चलते यह अब चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है। प्रस्तावित कोस्टल हाइवे परियोजना में हो रही देरी को लेकर सत्तारूढ़ बीजद ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कोस्टल हाईवे परियोजना का एलाइनमेंट तय नहीं हुआ है। साथ ही इसके लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया है। इस कार्य के लिए कौन सी जमीन अधिग्रहीत की जाएगी केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को सूचना नहीं दी है, लेकिन भाजपा के नेता इस वास्तविकता की अनदेखी करते हुए बार-बार ओडिशा के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा नेता ओडिशा की जनता को मूर्ख बनाने के बजाय इस परियोजना के कार्यान्वयन कैसे होगा, यह सुनिश्चित करे।

Home / Bhubaneswar / ओडिशा-प.बंगाल कोस्टल हाईवे को लेकर गरमाई राजनीति, निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी और बीजेडी ने एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो