scriptजगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा चार जुलाई से, तैयारियां जोरो पर | jagannath puri rath yatra 2019 will start from 4 july | Patrika News
भुवनेश्वर

जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा चार जुलाई से, तैयारियां जोरो पर

राज्य सरकार ने 200 नई बसें चलाने का निर्णय लिया है…

भुवनेश्वरJun 11, 2019 / 07:09 pm

Prateek

puri jagarnath

जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा चार जुलाई से, तैयारियां जोरो पर

(भुवनेश्वर): फानी चक्रवात का झटका झेलने के बाद जगन्नाथ पुरी सिटी महाप्रभु की रथयात्रा की तैयारी में जुट गया है। चार जुलाई से शुरू होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा में फानी चक्रवात का असर दिख सकता है। यात्रा पथ की हरियाली समाप्त हो गई है। ग्रांड रोड के किनारे के पेड़ उजड़ चुके हैं। भारी तबाही के कारण लोग हरे-भरे पेड़ों की छाया और सुविधाओं से परिपूर्ण होटल, धर्मशालाओं में रहने का सुख नहीं ले सकेंगे।


रथयात्रा चार जुलाई से शुरू होगी। राज्य सरकार ने 200 नई बसें चलाने का निर्णय लिया है। कुछ स्पेशल ट्रेनें भी हमेशा की तरह चलाई जाएंगी। फानी तूफान के कारण श्रीमंदिर को भी क्षति पहुंची है। लगभग पांच करोड़ की क्षति का अनुमान लगाया गया है। श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक पीके महापात्रा ने बताया कि श्रीजगन्नाथ मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक ने ड्रोन सर्वे रिपोर्ट श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति को सौंपी। रथयात्रा के लाइव प्रसारण पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। प्रसारण के लिए नीलामी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था, जिस पर एक पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

 

बता दें कि कहर बरपाने वाले फानी तूफान ने सबसे ज्यादा पुरी को प्रभावित किया था। तूफान से बिजली के खंभे टूट गए थे, पेड़ उखड़ गए। लाखों लोग बेघर हो गए। आज तक कई इलाकों में बिजली व संचार व्यवस्था बहान नहीं हो पाई है। तूफान के दौरान चली तेज हवाओं के कारण मंदिर के उपर लगा पवित्र ध्वज भी उड़ गया था। तूफान का सामना करने वाले ओडिशावासियों ने ऐसा होते हुए पहली दफ़ा देखा था। श्री मंदिर के उपर से ध्वज का उतरना अपशगुन माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा होने पर राज्य को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है।

Home / Bhubaneswar / जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा चार जुलाई से, तैयारियां जोरो पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो