scriptRRB Group D Exam Date 2018: 29 अक्टूबर के बाद की परीक्षा के लिए जारी हुई डिटेल्स | RRB Group D exam date, Admit Card 2018, city, shift details | Patrika News
भोपाल

RRB Group D Exam Date 2018: 29 अक्टूबर के बाद की परीक्षा के लिए जारी हुई डिटेल्स

करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में…

भोपालOct 20, 2018 / 07:14 pm

दीपेश तिवारी

RRB exam date group-d

RRB Exam Group-D

भोपाल। रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा सीबीटी का 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। हजारों रेलवे ग्रुप- डी परीक्षार्थियों को अपनी परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स जारी होने का इंतजार था। यह परीक्षा भोपाल सहित कई शहरों में होने वाली है।
ऐसे में अब परीक्षार्थी 29 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। आरआरबी ने 17 दिसंबर तक की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की जानकारी जारी कर दी है।
रेलवे ने घोषणा के बावजूद 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को भी 29 अक्टूबर के बाद की एग्जाम डेट, सिटी व शिफ्ट की डिटेल्स जारी नहीं की थी। वहीं 19 अक्टूबर को उसने घोषणा की कि डिटेल्स 20 अक्टूबर को जारी करेगी।
रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है। इसके लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार हैं।

27 और 28 अक्टूबर को परीक्षा नहीं होगी। 29 अक्टूबर को और उसके बाद किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस दिन, किस शहर, किसी शिफ्ट में होगी, ये जानकारी आज (20 अक्टूबर, शनिवार) संबंधित रेलवे बोर्डों की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड…
उम्मीदवार परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स को अपना एडमिट कार्ड न समझें। परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी हो रहे हैं।
अभी सिर्फ परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स जारी होंगी। परीक्षा हर दिन तीन-तीन शिफ्टों में हो रही है। वहीं SC/ST उम्मीदवार ट्रेन ट्रैवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे। यह सिर्फ यात्रा प्रबंध के लिए है।
ग्रुप सी के रिजल्ट का करना होगा इंतजार…
उधर, ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

आंसर-की जारी हो चुकी है। अब फर्स्ट स्टेज सीबीटी के रिजल्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि अभी इसके लिए और इंतजार करना होगा।
rrb group d 2018 exam date admit card city details: ऐसे कर सकेंगे चेक…

1- उम्मीदवार चेक करने के लिए अपने आरआरबी (जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं।
RRB के Direct Link:
यहां सीधे अपने सेंटर पर क्लिक कर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhopal, Ahmedabad, Bilaspur, Allahabad, Bangalore, Ajmer, Bhubaneshwar, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur, Guwahati, Jammu, Kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Patna, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Trivendrm
2- यहां दिए गए गए ”परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी” या ”Login Link for Exam City and Date intimation” ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें।
सीधे जाने के लिए यहां क्लिक करें: date-centre-city

स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स ( यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें। आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

Home / Bhopal / RRB Group D Exam Date 2018: 29 अक्टूबर के बाद की परीक्षा के लिए जारी हुई डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो