scriptकमालिका मोहंता बनीं वन विहार संचालक, 19 आइएफएस के तबादले और 12 पदोन्नत | promotion transfer order : madhya pradesh promotion transfer name | Patrika News
भोपाल

कमालिका मोहंता बनीं वन विहार संचालक, 19 आइएफएस के तबादले और 12 पदोन्नत

promotion transfer order : कमालिका मोहंता बनीं वन विहार संचालक, 19 आइएफएस के तबादले और 12 पदोन्नत

भोपालJul 20, 2019 / 08:51 am

KRISHNAKANT SHUKLA

promotion transfer order

कमालिका मोहंता बनीं वन विहार संचालक, 19 आइएफएस के तबादले और 12 पदोन्नत

भोपाल. राज्य सरकार ने शुक्रवार को 19 आइएफएस अफसरों के तबादला किए हैं, इनमें 2 पीसीसीएफ, 10 एपीसीसीएफ और 7 सीसीएफ के तबादले शामिल हैं। वहीं, 12 अफसरों को पदोन्नत किया है। इनमें दो एपीसीएफ, छह सीसीएफ और चार सीएफ शामिल हैं।

वन विभाग ने इस संबंध में देर रात को आदेश जारी किए। शिवपुरी में सीसीएफ के पद पर पदस्थ कमालिका मोहंता को वन विहार का संचालक बनाया गया है। वहीं, उनके पति हरिशंकर मोहंता को वन विभाग का सचिव बनाया गया है। ये वर्तमान में ग्वालियर में सीसीएफ के पद पर पदस्थ हैं।

इनके हुए तबादले

राजेश श्रीवास्तव – एमडी लघु वनोपज संघ को पीसीसीएफ आरएनडी वन मुख्यालय
एसके मण्डल – पीसीसीएफ आरएनडी मुख्यालय को एमडी लघु वनोपज संघ
राजेश कुमार – एपीसीसीएफ बजट वन मुख्यालय को एपीसीसीएफ कैम्पा
विभाष कुमार ठाकुर – आयुक्त रेशम संचालनालय को एपीसीसीएफ बजट
आलोक कुमार – एपीसीसीएफ वन्य प्राणी – एपीसीसीएफ वन मुख्यालय

एचएस नेगी – एपीसीसीएफ मुख्यालय को एपीसीएफ वन्य प्राणी
रमेश कुमार श्रीवास्तव – एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग को एपीसीसीएफ प्रशासन 1

वीएन अंबाड़े – एपीसीसीएफ प्रशासन अकादमी को एपीसीसीएफ मुख्यालय
राकेश कुमार यादव – एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ को एपीसीसीएफ वन विकास निगम
संजय कुमार शुक्ला – एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ को एपीसीसीएफ आईटी
चितरंजन त्यागी – एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग को एपीसीसीएफ वन मुख्यालय
धीरेन्द्र भार्गव – एपीसीएफ संयुक्त वन प्रबंध को एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग

एएस तिवारी – सीसीएफ आरएनडी सागर को सीसीएफ सागर सर्किल
हरिशंकर मोहंता – सीसीएफ ग्वालियर को सचिव वन विभाग
कमालिका मोहंता – सीसीएफ शिवपुरी को संचालक वन विहार

आरएस कोरी – सीसीएफ आरएनडी जबलपुर को सीसीएफ सिवनी
आरपी राय – सीसीएफ वन्य प्राणी इंदौर को सीसीएफ छतरपुर
विन्सेंट रहीम – फील्ड डायरेक्टर संजय टाइगर को फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

ये हुए पदोन्नत

एबी गुप्ता – एपीसीसीएफ वन विकास निगम को पीसीसीएफ वन मुख्यालय
प्रदीप वासुदेवा – सीसीएफ – आरएनडी रतलाम को एपीसीसीएफ वर्किंग प्लान जबलपुर
पीएल धीमान – सीसीएफ उत्पादन भोपाल को एपीसीसीएफ लघुवनोपज संघ

मनोज कुमार अग्रवाल – सीसीएफ वन मुख्यालय को एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग
नरेन्द्र कुमार सनोडिय़ा – सीएफ वर्किंग प्लान छिंदवाड़ा को सीसीएफ वर्किंग प्लान बालाघाट
रमेश कुमार गुप्ता – एपीसीसीएफ प्रशासन 1 को पीसीसीएफ वर्किंग प्लान
शशि मलिक – सीसीएफ सिवनी – एपीसीसीएफ वर्र्किंग प्लान इंदौर

मुद्रिका सिंह – सीसीएफ
आरएनडी सिवनी – एपीसीसीएफ आरएनडी जबलपुर
कैप्टन अनिल कुमार – सचिव विभाग को एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ
आनंद कुमार सिंह – सीएफ वर्किंग प्लान जबलपुर को सीसीएफ आरएनडी जबलपुर
चौक सिंह निनामा – सीएफ वर्र्किंग प्लान उज्जैन को सीसीएफ आरएनडी रतलाम

Home / Bhopal / कमालिका मोहंता बनीं वन विहार संचालक, 19 आइएफएस के तबादले और 12 पदोन्नत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो