scriptएडवायजरी जारी : PM मोदी के रोड शो जा रहे , तो भूलकर भी न ले जाएं ये 7 चीजें | PM Narendra Modi road show do not take these 7 things even by mistake | Patrika News
भोपाल

एडवायजरी जारी : PM मोदी के रोड शो जा रहे , तो भूलकर भी न ले जाएं ये 7 चीजें

अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होना चाहते है तो कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा…..

भोपालApr 24, 2024 / 10:05 am

Ashtha Awasthi

PM Narendra Modi road show
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7.20 बजे से शुरू होकर 8.20 बजे समाप्त होगा। इसके लिए रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
इन क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे। लोगों की आवाजाही के वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे। अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होना चाहते है तो कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा…..

रोड शो में जाएं तो ध्यान रखें ये बातें

रोड शो में शामिल होने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कृप्या कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।
-रोड शो वाले क्षेत्र को नो फलाईंग जोन घोषित किया गया है अतः उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।

-रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पाऊच इत्यादि साथ न लायें।
-रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लायें।

-रोड शो में मोबाईल भी साथ में न लायें तो बेहतर रहेगा।

-माचिस, लाईटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।

-पार्टी के झण्डे के साथ डंडा व रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।
-कृप्या छोटे बच्चों को अपने साथ नही लायें।

-निर्धारित मार्गो से आकर पूर्व से तय किये गये स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाये।

-मीडिया बंधु कृप्या अपना पहचान पत्र तथा संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें तथा निर्धारित मंच पर ही पहुंचे।

Home / Bhopal / एडवायजरी जारी : PM मोदी के रोड शो जा रहे , तो भूलकर भी न ले जाएं ये 7 चीजें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो