scriptनगर निगम, आरबीएसआरसी और ऑफिसर एकादश ने जीते मुकाबले | Municipal Corporation, RBSR and Officer XI competed with Live | Patrika News
भोपाल

नगर निगम, आरबीएसआरसी और ऑफिसर एकादश ने जीते मुकाबले

19वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपालApr 08, 2019 / 08:13 am

hitesh sharma

bhopal nagar nigam

नगर निगम

भोपाल। ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर खेले जा रही 19वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को चार मैच खेले गए। पहला मैच नगर निगम विरुद्ध पोस्टल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम ने 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। विजय पारोचे ने 100 रनों की पारी खेली।
रवि नारवारे ने 84 रन बनाए। पोस्टल की ओर से आदित्य ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए पोस्टल टीम 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना पाई। नितिन ने 43 रन व असद कमाल ने 31 रन बनाए। नगर निगम की ओर से आरिफ, जावेद व फहद ने 2-2 विकेट लिए। नगर निगम की टीम 25 रनों से विजयी हुई। विजय पारोचे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दीपक को मैन ऑफ द मैच चुना गया

इसी तरह दूसरा मैच न्यूज भारती व एम्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूज भारती ने 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। दीपक ने 34 जबकि नवीन ने 31 रन बनाए। एम्स की ओर से विशाल ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए एम्स की टीम 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाबे अली मैदान तीसरा मुकाबला आरबीएसआरसी और नोकिया के बीच खेला गया।
पहले खेलते हुए नोकिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आरबीआरएससी की टीम 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। रेहान खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा मैच ऑफिसर एकादश और डब्लूसीआर के बीच खेला गया। डब्लूसीआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। ऑफिसर एकादश 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Home / Bhopal / नगर निगम, आरबीएसआरसी और ऑफिसर एकादश ने जीते मुकाबले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो