scriptराजधानी में जुटे अजाक्स नेता, बोले: 85 फीसदी आबादी हमारी है, हमें इतना ही आरक्षण चाहिए | Azak leaders demand 85 percent reservation | Patrika News
भोपाल

राजधानी में जुटे अजाक्स नेता, बोले: 85 फीसदी आबादी हमारी है, हमें इतना ही आरक्षण चाहिए

अजाक्स सम्मेलन: सरकार और कथावाचक पर उबला गुस्सा

भोपालSep 23, 2018 / 10:51 pm

रविकांत दीक्षित

Azak leaders demand 85 percent reservation

Azak leaders demand 85 percent reservation

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान में रविवार को एकत्रित हुए अजाक्स नेता सवर्ण समाज और भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। नेताओं ने कहा, अब हिन्दुस्तान और मध्यप्रदेश में वही शासन करेगा, जो हमारे हक की बात करेगा। देश में 85 प्रतिशत आबादी हमारी है, इतना ही आरक्षण हमें मिलना चाहिए। हम सवर्णों को केवल 15 फीसदी आरक्षण देंगे।

मुख्य वक्ताओं में बहादुर सिंह लोधी ने कहा, सवर्ण समाज ने हमेशा पिछड़ों और अजा-जजा के खिलाफ साजिश रची है। अब आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। पीएल सोलंकी ने कहा, ओबीसी और अजा-जजा एक हो चुके हैं। संचालन कर रहे रावण वर्मा ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को धुर्त बताया।

कार्यक्रम में पूर्व आइएएस लखन लाल और पूर्व आइएफएस आजाद सिंह डबास भी पहुंचे। मंच पर बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग अम्बेडकर के पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इस दौरान अम्बेडकर साहित्य भी बिकता रहा।

यूं बरसे बाकी नेता

वरिष्ठ नेता जगदीश सूर्यवंशी बोले- हम भीखमंगे की तरह बहरी ओर गूंगी सरकार से मांगते रहे, लेकिन अब यह जन सैलाब सरकार के विरोध और हमारे हित में है।

ओबीसी नेता ललित कुमार गौर बोले- अब सरकार के लोग सुन ले। हम आपके दरवाजे नहीं आएंगे। अब जवाब देने का समय आ गया।

मेहरा समाज के राष्टीय अध्यक्ष जीपी मेहरा बोले- सवर्ण हमेशा साजिश रचते हैं। आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।

संयुक्त मोर्चा के नेता अरविंद मचंदर बोले- अब सरकार बदलने का वक्त है। 60 सालों का हिसाब हमें लेना है। सीएम गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं।

अजाक्स नेता जीवन पटेल बोले- अब हम 15 फीसदी आरक्षण सवर्णों को देंगेे। 85 फीसदी आबादी हमारी है। इसलिए यह हमारा अधिकार है। इस चुनाव में किसी सवर्ण को वोट नहीं देना है।

ओबीसी नेता महेंद्र पाटीदार बोले- अब सत्ता हम अपने हाथ में लेंगे। किसी सवर्ण को वोट नहीं देना है।

Home / Bhopal / राजधानी में जुटे अजाक्स नेता, बोले: 85 फीसदी आबादी हमारी है, हमें इतना ही आरक्षण चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो