scriptपुलिस इंटर रेंज खेल: भारोत्तोलन में पहले दिन पुरुष वर्ग में भरतपुर, महिला में अजमेर रेंज का दबदबा | Police inter range game | Patrika News
भीलवाड़ा

पुलिस इंटर रेंज खेल: भारोत्तोलन में पहले दिन पुरुष वर्ग में भरतपुर, महिला में अजमेर रेंज का दबदबा

भीलवाड़ा में दो दिवसीय अंतर रेंज प्रतियोगिता शुरू, आठ रेंज के सैकड़ों खिलाड़ी ले रहे भाग

भीलवाड़ाSep 17, 2019 / 03:06 am

rajesh jain

पुलिस इंटर रेंज खेल: भारोत्तोलन में पहले दिन पुरुष वर्ग में भरतपुर, महिला में अजमेर रेंज का दबदबा

पुलिस इंटर रेंज खेल: भारोत्तोलन में पहले दिन पुरुष वर्ग में भरतपुर, महिला में अजमेर रेंज का दबदबा

भीलवाड़ा।

राजस्थान पुलिस की सोमवार को दो दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर रेंज भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भीलवाड़ा में शुरू हुई। पहले दिन भारोत्तोलन में पुरुष वर्ग में भरतपुर और महिला वर्ग में अजमेर रेंज का दबदबा रहा। प्रदेश के आठ रेंज के करीब पौने दो सौ खिलाडि़यों ने राजीव गांधी ऑडिटोरियम में जोर अजमाइश की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचंद्र पगारिया और पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने सफेद कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अजमेर, जयपुर आयुक्तालय, जयपुर रेंज, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर रेंज तथा आरएसी के जवानों ने दमखम दिखाया। वेटलिफ्टिंग में करीब 117 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को पुरुष वर्ग के लिए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी। शाम को अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी प्रतियोगिता का समापन करेंगे।
यह रहा परिणाम

भारोत्तोलन पुरुष वर्ग
55 किलो में बलजीत जाट (करौली) प्रथम, हरेन्द्र चौधरी (नागौर) द्वितीय, 61 किलो में सिनोद कुमार (भरतपुर) प्रथम, पप्पाराम (आरएसी) द्वितीय, 67 किलो में प्रवीण कुमार (भरतपुर) प्रथम, भूपेन्द्र कुमार व्यास (उदयपुर), 73 किलो में हंसराज (आरएसी), द्वितीय रतनलाल (भीलवाड़ा), 81 किलो में बृजेश कुमार (करौली) प्रथम, योगेश कुमार (आरएसी) द्वितीय रहे। 89 किलो में नरेन्द्रसिंह (जयपुर आयुक्तालय) प्रथम, फिरोज खान (अजमेर) द्वितीय, 96 किलो में महेन्द्र सिंह (आरएसी) प्रथम, हरीश कुमार (करौली) द्वितीय, 102 किलो में सुरेश ईनाणिया (नागौर) प्रथम, सुमरसिंह (आरएसी) द्वितीय, १०९ किलो में नरोत्तमसिंह (सवाईमाधोपुर) प्रथम तथा 109 से ऊपर भार में कुलदीपसिंह (टोंक) प्रथम रहे।
भारोत्तोलन महिला वर्ग
45 किलो में कृष्णा (अजमेर) प्रथम, विद्या (अजमेर) द्वितीय, 89 किलो में सुनीता (आरएसी) प्रथम, धोली मीणा (अजमेर) द्वितीय, 55किलो में सुमन कुमार (भरतपुर) प्रथम, मंजू मीणा (अजमेर) द्वितीय रही। 59 किलो में संतोष कुमारी (भरतपुर) प्रथम, रेणू (भीलवाड़ा) द्वितीय, 64 किलो में सीमा (भरतपुर) प्रथम, कानू (अजमेर) द्वितीय, 71 किलो में गीता (जयपुर) प्रथम, पार्वती (अजमेर) द्वितीय, 76 किलो में दुर्गा देवी (आरएसी), संगीता (अजमेर) द्वितीय, 81 किलो में सुनीता (अजमेर) प्रथम, हीरो कुमार (अजमेर) द्वितीय, 87 किलो में उर्मिला (अजमेर) प्रथम, सरोज (जयपुर) द्वितीय रही तथा 87 से अधिक में अनिता (अजमेर) प्रथम तथा बिंदु द्वितीय रही

Home / Bhilwara / पुलिस इंटर रेंज खेल: भारोत्तोलन में पहले दिन पुरुष वर्ग में भरतपुर, महिला में अजमेर रेंज का दबदबा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो