scriptबारिश में ठंठा नहीं पड़ा उत्साह | No rush in the rain in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बारिश में ठंठा नहीं पड़ा उत्साह

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाSep 23, 2018 / 09:37 pm

Suresh Jain

No rush in the rain in bhilwara

No rush in the rain in bhilwara


भीलवाड़ा ।

दिगम्बर जैन समाज के दशलक्षण पर्व के अन्तिम दिन अनंत चतुर्दशी पर शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद भी भक्तों के समूह मंदिर में अभिषेक के लिए उमड़े। सुबह साढ़े छह बजे तक आरके कॉलोनी आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जगह तक नहीं मिल पा रही थी। आठ साल से लेकर ८४ साल तक के वरिष्ठ नागरिक अभिषेक व शान्तिधारा करने पहुंचे। भजन और नृत्य के साथ सभी ने अभिषेक किया। स्वर्ण मुकट व कलश से नरेन्द्र व अंकुर सेठी ने 108 रिद्धि मंत्र से अभिषेक व शांतिधारा की। महावीरकुमार झांझरी, दिनेश बज, उमरावमल गदिया, राधाकृष्ण, सुरेश छाबड़ा, प्रफुल्लकुमार गंगवाल, मदनलाल राजकुमार गदिया, महावीर कमल रारा, ओमचन्द अजय बाकलीवाल आदि ने शान्तिधारा की। पंडित दीपक शास्त्री ने उत्तम ब्रह्मचर्य आराधना की पूजा कराई। कलश दोपहर तीन बजे हुए। शाम को भक्तामर की आरती नरेन्द्र कुमार अंकुरकुमार सेठी, मदनलाल दिलीप कुमार गदिया तथा नवीनचन्द गोधा ने की।
कार्यक्रम निरस्त
बहुबली वेलफेयर सोसायटी की ओर से होने वाले कलश बारिश के कारण निरस्त करने पड़े। सोसायटी सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि अग्रवाल उत्सव भवन पाण्डल में पानी भर जाने से कार्यक्रम को निरस्त किया गया। २६ सितम्बर को सामूहिक क्षमावणी कार्यक्रम यथावत होगा।
तीनों मंदिरों में अभिषेक
दिगंबर जैन अजमेरा की गोट के बड़े मंदिर में भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाड्डू चढ़ाए गए। प्रवक्ता पवन अजमेरा ने बताया कि कल्पवृक्ष के दर्शन के लिए श्रावक आए। शान्तिधारा मेघराज कोठारी, नेमीचंद गोधा, महावीर अजमेरा, मोहनलाल गदिया, राकेश गदिया, अशोक सेठी, सुरेश पाटनी, नरेश लुहाडिय़ा, रतनलाल सोनी, दीपक अजमेरा, सुनील अग्रवाल ने की। दोपहर तीन बजे बीचले मंदिर, साढ़े तीन बजे आजारदारान तथा चार बजे बड़े मंदिर में अभिषेक हुआ।
निर्वाण लड्डू चढ़ाए
शास्त्री नगर सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 108 रिद्धि मंत्रों के साथ महाअभिषेक किया गया। वासुपुज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लड्डू चढ़ाए गए। दोपहर ढाई बजे कलशाभिषेक हुआ। पंडित पंकज जैन के निर्देशन में उत्तम ब्रह्मचर्य एवं रत्नत्रय पूजा की गई। जनसंपर्क मंत्री भागचन्द पाटनी ने बताया कि शान्तिधारा प्रकाशचंद, कैलाश चंद, रोशन, अरविंद, पारस शाह, महावीर प्रसाद, चेतनकुमार, सौरभकुमार गदिया, अशोक कुमार, अमित बिलाला, पदमचंद, निर्मल कुमार, माणकचंद बज, विमलकुमार प्रियांश गंगवाल, महावीर प्रसाद, राजेश काला, संदीप बाकलीवाल ने की।
सुभाषनगर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक कांटीवाल ने बताया कि नेमीनाथ भगवान की १०८ कलशों से अभिषेक व शान्तिधारा अशोक कांटीवाल व मदनलाल, महावीर अजमेरा ने की। पदमचन्द, कमल पाटोदी, विमला कांटीवाल, प्रवीण कासलीवाल, इन्द्रकुमार जैन, अरविन्द बाकलीवाल, अभिषेक जैन, प्रमोद जैन, भैरूलाल बडज़ात्या, हीराचन्द चांदीवाल, कमलादेवी ढोलिया, राजेन्द्र बाकलीवाल ने भी शान्तिधारा की। ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र बाकलीवाल ने बताया कि शाम को पंडित श्यामलाल ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के बारे में बताया।
शास्त्रीनगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सुगनचन्द, विजय कुमार, अजयकुमार झांझरी, प्रदीप चौधरी, निर्मल जैन, महेन्द्र सोगाणी, सुशील कुमार, ट्रस्ट महासचिव राजेश सोनी ने बताया कि ३० सितम्बर को वार्षिक कलशाभिषेक महावीर स्कूल मैदान पर सुबह होगा।

Home / Bhilwara / बारिश में ठंठा नहीं पड़ा उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो