scriptBig Breaking: प्रदेश को सबसे ज्यादा 6 मंत्री देने वाला संभाग बना दुर्ग, CM के बाद आज चार मंत्री लेंगे शपथ | Chhattisgarh Assembly Elections 2018, CG cabinet | Patrika News
भिलाई

Big Breaking: प्रदेश को सबसे ज्यादा 6 मंत्री देने वाला संभाग बना दुर्ग, CM के बाद आज चार मंत्री लेंगे शपथ

छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र रहे दुर्ग संभाग के चार नवनिर्वाचित विधायकों को इस नए मंत्रीमंडल में जगह मिली है।

भिलाईDec 25, 2018 / 09:35 am

Dakshi Sahu

patrika

Big Breaking: प्रदेश को सबसे ज्यादा 6 मंत्री देने वाला संभाग बना दुर्ग, सीएम के बाद आज चार मंत्री लेंगे शपथ

भिलाई. छत्तीसगढ़ में भूपेश मंत्रिमंडल का नाम तय हो गया है। अब से कुछ ही देर के बाद छत्तीसगढ़ में 9 मंत्री शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र रहे दुर्ग संभाग के चार नवनिर्वाचित विधायकों को इस नए मंत्रीमंडल में जगह मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो मंत्री शपथ लेंगे, उनमें रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर,उमेश पटेल, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेडिय़ा, कवासी लखमा, रूद्र गुरु, जयसिंह अग्रवाल के नाम बताए जा रहे हैं।
हालांकि खबर ये है कि 19 में से आज सिर्फ 9 मंत्री ही शपथ लेंगे। बतां दें कि दुर्ग संभाग से सीएम भूपेश बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। वहीं आज साजा विधायक रवींद्र चौबे, डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेडिय़ा, अहिवारा विधायक गुरु रूद्र कुमार और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर शपथ लेंगे।
हालांकि उस दौरान कई अनुभवी नेताओं को मायूसी लगी है। उनमें सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ला, अरुण वोरा, लखेश्वर बघेल, मनोज मंडावी, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह जैसे नाम शामिल है।

कहा जा रहा है, कि दावेदारों की संख्या इतनी ज्यादा थी, कि कई दावेदारों के को दरकिनार करना पड़ा। हालांकि मन्त्रिमण्डल को लेकर कई जगह असन्तोष भी दिख रहा है। लेकिन संभागीय संतुलन के आधार पर मन्त्रिमण्डल तय किया गया है। सुबह 11 बजे सभी मंत्री शपथ लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो