scriptपूर्व कमिश्नर ने जिन्हें निलंबित किया, सुंदरानी ने किया बहाल, कई के विभाग और प्रभार भी बदले | Bhilai municipal corporation | Patrika News
भिलाई

पूर्व कमिश्नर ने जिन्हें निलंबित किया, सुंदरानी ने किया बहाल, कई के विभाग और प्रभार भी बदले

निगम के आयुक्त एसके सुंदरानी ने पूर्व आयुक्त केएल चौहान द्वारा निलंबित किए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उन पर लगे आरोप से क्लीनचिट देते हुए बहाल कर दिया है।

भिलाईOct 16, 2018 / 10:25 am

Dakshi Sahu

patrika

पूर्व कमिश्नर ने जिन्हें निलंबित किया, सुंदरानी ने क्लीनिचिट देकर किया बहाल, कई के विभाग और प्रभार भी बदले

भिलाई. निगम के आयुक्त एसके सुंदरानी ने पूर्व आयुक्त केएल चौहान द्वारा निलंबित किए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उन पर लगे आरोप से क्लीनचिट देते हुए बहाल कर दिया है। इनमें निगम में चर्चित डीजल घोटाले मामले में निलंबित स्वच्छता निरीक्षक महेश पांडेय भी शामिल हैं। इसी तरह चौहान ने जिन अधिकारियों को बड़ी जवाबदारी सौपी थी, सुंदरानी ने उनसे काम छिनकर दूसरे अधिकारियों को दे दिया है।
पूर्व आयुक्त को किया निलंबित
पूर्व आयुक्त चौहान ने वैशाली नगर जोन के स्वच्छता निरीक्षक महेश पांडेय को डीजल घोटाला मामला में निलंबित कर दिया था। प्रभारी स्वच्छता अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने विभागीय जांच में गड़बड़ी के लिए पांडेय को जिम्मेदार बताते हुए तीन लोगों के खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत भी की थी।
पांडेय लगभग चार महीने निलंबित रहे। हाईकोर्ट के निर्देश पर आयुक्त उन्हें बहाल करने जिला निर्वाचन अधिकारी को फाइल आगे बढ़ा दी है। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने बताया कि स्वच्छता निरीक्षक को बहाल नहीं किया गया है। वह हाईकोर्ट से स्टे लेकर आया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद ही बहाल किया जा सकता है।
इनको भी किया बहाल
नाम- मूर्ति शर्मा
पहले पदस्थ- प्रभारी शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग
अब- महिला एवं बाल विकास
निलंबन की वजह- निगम क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में शिक्षाकर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन में गलत जानकारी।

नाम- चंचल शर्मा
पहले पदस्थ- सहायक ग्रेड-२, शिक्षा विभाग
अब – अधीक्षक, सामान्य प्रशासन विभाग
निलंबन की वजह- निगम क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में शिक्षाकर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन में गलत जानकारी।
नाम- मीना मानकर
पहले पदस्थ – लिपिक, भवन अनुज्ञा
अब – लिपिक, सामान्य प्रशासन विभाग
निलंबन की वजह- समय-सीमा में भवन अनुज्ञा विभाग से जवाब नहीं देने की वजह से आयुक्त के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना का प्रकरण
इनके अधिकार कम किए
नाम- एचके चंद्राकर
पहले पदस्थ- राजस्व के साथ वित्त एवं लेखा विभाग भी संभाल रहे थे।
अब- सिर्फ राजस्व का काम देखेंगे। वित्त का प्रभार छीन लिए।

इनको सौंपी नई जिम्मेदारी
नाम- जितेंद्र ठाकुर
अब- वित्त एवं लेखा विभाग की जिम्मेदारी
नाम- सुभाष ठाकुर
अब- जनसंपर्क विभाग संभालेंगे।
नाम- देवव्रत देवांगन
अब – सहायक ग्रेड-२, शिक्षा विभाग
नाम- बंछोर लाल कोसरे
अब- सहायक ग्रेड-२, भवन अनुज्ञा विभाग
नाम- मकसुदन ठाकुर
अब- सहायक ग्रेड-३, संपदा विभाग
इन्हें किया निलंबित
नाम- कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन
आरोप- चुनाव आचार संहिता के तहत संपत्ति विरूपण की कार्रवाई
में लापरवाही।

Home / Bhilai / पूर्व कमिश्नर ने जिन्हें निलंबित किया, सुंदरानी ने किया बहाल, कई के विभाग और प्रभार भी बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो