scriptCM योगी को X पर धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार, भदोही का है मूल निवासी | deoria news, police arrest the man threating CM yogi on X | Patrika News
देवरिया

CM योगी को X पर धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार, भदोही का है मूल निवासी

आरोपी की पहचान करने को साइबर सेल टीम ने एक्स के दिल्ली स्थित नोडल अफसर को मेल कर धमकी भरा पोस्ट करने वाले का ब्योरा मांगा। एक्स के अधिकारी ने पोस्ट करने वाले युवक के जी मेल एकांउट का ब्योरा दिया। इसके बाद उसे ट्रेस कर लिया गया।

देवरियाJan 06, 2024 / 10:33 am

anoop shukla

CM योगी को X पर धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार, भदोही का है मूल निवासी

CM योगी को X पर धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार, भदोही का है मूल निवासी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले को जिले से गई पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।वह मूल रूप से भदोही जिले का रहने वाला है।
DM कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट का फैसला जारी रखा

रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर का सामूहिक हत्याकांड के मामले में डीएम कोर्ट ने दो महीने की सुनवाई के बाद तहसीलदार कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए आरोपितों की अर्जी को खारिज कर दिया।
मुंबई लोकेशन मिलने पर फ्लाइट से गई देवरिया पुलिस

इससे भड़के अजीत यादव पुत्र संतोष यादव नामक युवक ने 3 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी दी। इस मामले में गुरुवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर सर्विलांस व साइबर सेल की टीम ने इसकी जांच शुरू की। युवक की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली। देवरिया पुलिस हवाई जहाज से गुरुवार को मुम्बई रवाना हो गई। वहां की पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को युवक को लेकर पुलिस टीम देवरिया पहुंची। शाम को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी मूल रूप से भदोही जिले का निवासी है। वह महाराष्ट्र के थाणे जिले के वल्याणी टेकड़ी, तितवाला ईस्ट सिटी कल्याण में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता है।
X के अधिकारी ने दिया आरोपी का पूरा ब्यौरा

आरोपी की पहचान करने को साइबर सेल टीम ने एक्स के दिल्ली स्थित नोडल अफसर को मेल कर धमकी भरा पोस्ट करने वाले का ब्योरा मांगा। एक्स के अधिकारी ने पोस्ट करने वाले युवक के जी मेल एकांउट का ब्योरा दिया। इसके बाद उसे ट्रेस कर लिया गया।
SP देवरिया बोले

SP देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री को धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी गई। गुरुवार को महाराष्ट्र में रहने वाले युवक और उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की मदद से युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम शुक्रवार को लेकर पहुंची और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस उसे रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो