scriptगंज मंडी काम्प्लेक्स की नई डिजाइन बनकर तैयार | Ganj Mandi completes a new design of the complex | Patrika News
बेतुल

गंज मंडी काम्प्लेक्स की नई डिजाइन बनकर तैयार

नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किए जाने के लिए काम्प्लेक्स की डिजाइन में बदलाव किया गया है।

बेतुलFeb 21, 2019 / 09:30 pm

ghanshyam rathor

Mandi Complex

Mandi Complex

बैतूल। साढ़े दस करोड़ की लागत से गंज मंडी काम्प्लेक्स का निर्माण नगरपालिका द्वारा कराया जा रहा है लेकिन दुकानों की संख्या और साइज में लगने के कारण पिछले दो महीने से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। अब नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किए जाने के लिए काम्प्लेक्स की डिजाइन में बदलाव किया गया है। नगरपालिका द्वारा निजी कंसलटेंट से काम्पलेक्स की नई डिजाइन तैयार कराई गई है। जिसमें दुकानों की संख्या एवं उनका साइज भी बढ़ाकर प्रस्तावित किया गया है। नगरपालिका सीएमओ प्रियंका सिंह ने बताया कि गंज मंडी काम्प्लेक्स में पहले ४०३ दुकानों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन दुकानों के साइज और संख्या को लेकर दुकानदारों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। विस्थापित वाले कई दुकानदार ऐसे भी थे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था। यह सभी दुकानदार विधायक निलय डागा से मिले थे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया था। जिसके बाद विधायक के निर्देश पर काम्प्लेक्स की डिजाइन में बदलाव किए जाने के लिए प्रस्ताव लिया जा रहा है। नए काम्प्लेक्स की डिजाइन भी बनकर आ चुकी हैं जिसका प्रजेटेंशन शुक्रवार को परिषद की बैठक में किया जाएगा। बताया गया कि जो काम्प्लेक्स की जो नई डिजाइन तैयार की गई है उसमें दुकानों की संख्या बढ़ाकर ६३७ कर दी गई है। पूर्व में काम्पलेक्स के बीच जो इंटरनल रोड रखा गया था उस स्पेस को भी दुकान बनाए जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्तमान में मौजूद ढांचे में किसी प्रकार का कोई तोडफ़ोड़ नहीं किए जाने की बात भी कहीं जा रही है इनमें सिर्फ दुकानो का साइज भर बढ़ाया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि दुकानदारों के विरोध के चलते नगरपालिका ने दो महीने पहले ही काम्प्लेक्स निर्माण का काम रूकवा दिया था। जैसे ही परिषद में नई डिजाइन मंजूर हो जाएगी, तो डीपीआर में संशोधन के लिए प्रस्ताव बनाकर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा।

Home / Betul / गंज मंडी काम्प्लेक्स की नई डिजाइन बनकर तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो