script27 हजार किसानों को राहत चार साल में करेंगे कर्ज अदा | 27 thousand farmers will be given relief in four years | Patrika News
बेमेतरा

27 हजार किसानों को राहत चार साल में करेंगे कर्ज अदा

15 मार्च तक कर्ज अदा नहीं करने पर घोषित हो जाते किसान डिफाल्टर,

बेमेतराMar 17, 2018 / 10:49 pm

Satya Narayan Shukla

Chhattisgarh Breaking news, jila sahkari bank Bemetara, karz
बेमेतरा. जिले के सूखा प्रभावित कर्जदार किसानों को सरकार ने राहत देते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 के दैारान लिए लिए गए कर्ज का भुगतान चार वर्ष में करने की सुविधा दी है। इस आदेश का लाभ जिले के 27 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा, जिन पर अभी भी 155 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बाकी है। इस फैसले से कर्जदार किसानों को अपनी साख बचाने के साथ कर्ज अदा करने में सहुलियत मिल गई है।
155 करोड़ रुपए इस साल का है बकाया
बताना होगा कि जिले में पड़े सूखे के कारण फसल नुकसान झेल रहे जिले के 72,274 किसानों ने सहकारी बैंकों से 352 करोड़ 68 लाख रुपए का कर्ज लिया था, जिसमें से 45135 किसानों ने 197 करोड़ 61 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। इसके बाद अभी भी 27139 किसानों से करीब 155 करोड़ का भुगतान बैंकों को लेना है।
जिले में 9583 डिफाल्टर किसान
जिले में 9583 ऐसे किसान हैं, जिन्होंने पिछले तीन साल से बैंक से फसल के लिए नगद व खाद के लिए करोड़ों रुपए कर्ज लेने के बाद जमा नहीं कर पाए हैं। इन किसानो का बैंक को 95 करोड़ 20 लाख 94 हजार रुपए का कर्ज बकाया है। इन किसानों को बैंक से कई बार नोटिस थमाया है, लेकिन किसानों ने अब तक कर्ज की राशि नहीं पटाई है।
56 फीसदी ही हो पाई है कर्ज की वसूली
जिले में बीते वर्ष दिए गए कुल कर्ज में से केवल 56 फीसदी कर्ज की ही वसूली की जा सकी है। स्थिति को देखते हुए कर्ज से दबे किसानों का बोझ कम करने के लिए सहकारी बैंक की ओर से उच्च विभाग को किश्तों मे भुगतान का लाभ देने का प्रस्ताव प्रस्तुत दिया गया था, जिसके बाद ताजा आदेश से समय बीत जाने के बाद भी कर्ज नहीं अदा कर पाने वाले किसानों को चार किश्तों में अपने कर्ज भुगतान का अवसर मिल गया है।
रबी के लिए 71 करोड़ कर्ज बांटने का लक्ष्य
रबी फसल के लिए सरकार ने जिले के किसानों को 71 करोड़ 39 लाख रुपए लोन देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 22734 किसानों को 63 करोड़ 87 लाख 19 हजार रुपए का लोन बांटा जा चुका है। इस कर्ज की अदायगी 1 अप्रैल से जून तक करनी होगी। इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित दुर्ग के जिला नोडल अधिकारी आरएस कश्यप ने बताया कि जिले के जारी वित्तीय वर्ष में लिए गए कर्ज का भुगतान नहीं कर पाने वाले किसानों को अब चार किस्त में कर्ज का भुगतान करना होगा।

Home / Bemetara / 27 हजार किसानों को राहत चार साल में करेंगे कर्ज अदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो